पटनाः बिहार में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है. बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई. ऐसे मौसम में लोगों को सर्दी, खांसी और जुकाम की समस्या काफी अधिक होती है. लोग बिना डॉक्टर के परामर्श के ही दवाई ले लेते हैं.
![डॉ. दिवाकर तेजस्वी, एक्सपर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-weather-change-and-people-getting-ill-pkg-bh10042_23042021201110_2304f_1619188870_758.jpg)
"अभी देखा जा रहा है कि 30 से 40% कोरोनावायरस मित्र मरीज ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है. और कई लोग हल्के से खांसी सर्दी और बुखार के बाद ठीक हो जाते हैं. अभी के समय है जो सामान्य इंफेक्शन है, वह भी काफी खतरनाक हो सकता है. इसलिए थोड़ी भी समस्या हो तो डॉक्टर से परामर्श लें. ज्यादातर केस में यह देखा गया है कि 100% में 30 से 40% लोग घर पर ही दवा खाकर ठीक हो जाते हैं. लोगों को बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोग कोविड प्रोटोकॉल का जरूर पालन करें. मास्क और सैनिटाइजर का जरूर इस्तेमाल करें."-डॉ. दिवाकर तेजस्वी, फिजीशियन