पटना: केंद्र सरकार के आने वाले आम बजट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. बिहार के विशेषज्ञों की भी केंद्रीय बजट (Union Budget 2022-2023 regarding Bihar) पर नजर बनी हुई है. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के कई क्षेत्रों के विकास को फिसड्डी बताया गया है. ऐसे में एन सिन्हा इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर विद्यार्थी विकास (Professor Vidyarthi Vikas On Union Budget 2022 ) का कहना है कि, नीति आयोग ने बिहार की बड़ी आबादी को गरीबी रेखा से नीचे बताया है और जरूरी है कि, गरीबी से बिहार को निकालने के लिए विशेष मदद केंद्रीय बजट में मिले. साथ ही डबल इंजन की सरकार का भी फायदा बिहार को मिले. केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं में भी केंद्र सरकार की तरफ से पर्याप्त राशि नहीं मिल रही है तो, उस पर भी केंद्र का ध्यान होना चाहिए.
एन सिन्हा इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर विद्यार्थी विकास का कहना है कि, हाल में बिहार जैसे राज्यों में भी गरीबी और बदहाली बढ़ी है. नीति आयोग की रिपोर्ट में भी 6:50 करोड़ लोग बिहार में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं. ऐसे में बिहार को विशेष मदद तो मिलना ही चाहिए. साथ ही बिहार में सिंचाई के क्षेत्र में अधिक धनराशि खर्च करने की जरूरत है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने की जरूरत है. समग्र शिक्षा अभियान को लेकर केंद्र सरकार से अधिक धनराशि बिहार को मिलनी चाहिए. बिहार सरकार की तरफ से भी यह बार-बार कहा जाता रहा है कि, इसमें केंद्र सरकार ने राशि घटा दी है.
प्रोफेसर विद्यार्थी विकास का यह भी कहना है कि, केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं में हाल के वर्षों में केंद्र की ओर से पर्याप्त राशि नहीं दी जा रही है. कई योजना है जिसमें केंद्र की राशि बढ़ाने की जरूरत है. समग्र शिक्षा अभियान के साथ पूरक पोषाहार योजना, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना साथ ही एससी-एसटी जैसी योजनाओं में राशि बढ़ाने की जरूरत है. इसके अलावा प्रधानमंत्री सड़क योजना में भी पर्याप्त राशि बिहार को मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि, बिहार के 28 जिले बाढ़ से हर साल प्रभावित होते हैं और एक बड़ा हिस्सा सूखा से भी प्रभावित होता है. बाढ़ के कारण इंफ्रास्ट्रक्चर पर जबरदस्त असर पड़ता है. इसलिए बिहार को इसके लिए विशेष पैकेज अलग से मिलना चाहिए. इसके अलावा बिहार के उच्च शिक्षा पर भी केंद्र को ध्यान देना होगा. सातवां वेतन आयोग अभी तक बिहार के विश्वविद्यालयों में लागू नहीं हुआ है, उसके लिए भी केंद्र की मदद की जरूरत है. इसके साथ ही विकास को लेकर निवेश के लिए करों में जो छूट मिलनी चाहिए, उसको लेकर भी केंद्र सरकार को बड़ा फैसला लेना होगा.
यह भी पढ़ें- Union Budget Explained: आसान शब्दों में जानें, बजट में क्या होता भारत का लोक लेखा खाता
बिहार के आर्थिक विशेषज्ञ भी चाहते हैं कि, बिहार के लिए इस बार केंद्रीय बजट में केंद्र सरकार अलग से व्यवस्था करे. बिहार सरकार की ओर से भी विशेष मदद मांगी जा रही है. वहीं जदयू की ओर से तो लगातार विशेष राज्य के दर्जे की मांग हो रही है. ऐसे में देखना है कि, केंद्रीय बजट में बिहार के लिए इस बार क्या कुछ खास होता है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP