ETV Bharat / state

बोर्ड एग्जाम में चाहिए अच्छे नंबर तो फॉलो करें ये खास TIPS

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 6:09 PM IST

बिहार में 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत होने जा रही है. बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, स्टूडेंट भी एग्जाम की तैयारियों में पूरी मेहनत के साथ लगे हुए हैं. पटना के विशेषज्ञ अभिषेक झा ने स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए खास टिप्स दिए.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

पटना: आगामी 17 फरवरी यानी सोमवार से प्रदेश में मैट्रिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. ये पड़ाव स्टूडेंट्स के जीवन में काफी अहम होता है. किसी भी विद्यार्थी के लिए यह पहला पड़ाव होता है, जब वह किसी बड़ी परीक्षा में शामिल होते हैं इसलिए मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राएं काफी मानसिक तनाव से गुजरते हैं.

ईटीवी भारत के जरिए पटना में मेडिकल की तैयारी कराने वाले विशेषज्ञ अभिषेक झा स्टूडेंट्स को टिप्स दे रहे हैं कि वे किस तरह तनाव से बच सकते हैं. अभिषेक झा कहते हैं कि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि परीक्षार्थी प्रश्नों के उत्तर आते हुए भी, जवाब नहीं लिख पाते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को परीक्षा हॉल में विचलित होने के बजाए खुद की तैयारियों पर भरोसा करना होगा.

PATNA
बच्चों को एग्जाम टिप्स देते अभिषेक झा

'एग्जाम से पहले मॉडल सेट प्रैक्टिस करें'

विशेषज्ञ अभिषेक झा की मानें तो परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉडल सेट को सॉल्व कर लेना चाहिए. ताकि अच्छी प्रैक्टिस रहे. अभिषेक झा ने कहा कि एग्जाम हॉल में प्रश्न पत्र मिलने के बाद एक स्ट्रेटजी तैयार करें कि उन्हें पहले किन प्रश्नों का उत्तर देना है.

'जिन सवालों के जवाब पता हों उन्हें पहले बनाएं'

विशेषज्ञ अभिषेक झा ने एग्जाम टिप्स देते हुए छात्र-छात्राओं को कहा कि उन्हें सबसे पहले उन प्रश्नों को टच करना चाहिए जिनका उत्तर उन्हें अच्छी तरह से आता हो. साथ ही अगर छात्र-छात्राओं को लगता है कि वह किसी प्रश्न में फंस रहे हैं तो उसे तुरंत छोड़ कर आगे बढ़ जाना चाहिए. ऐसे में समय की बचत होगी.

विशेषज्ञ अभिषेक झा ने दिए बोर्ड एग्जाम टिप्स

ये भी पढ़ें: बिहार में सोमवार से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत, बेहतर नंबर लाने के लिए पढ़ें ये खास टिप्स

'टाइम का हमेशा रखें ख्याल'

जानकार अभिषेक झा की मानें तो अगर परीक्षार्थियों को कोई प्रश्न कठिन लग रहा है तो उसमें व्यर्थ उलझ कर समय बर्बाद ना करें क्योंकि परीक्षा हॉल में हर सवाल के लिए एक निश्चित समय होता है. परीक्षार्थियों को सीरियल वाइज प्रश्नों के उत्तर देने के चक्कर में नहीं फंसना चाहिए.

पटना: आगामी 17 फरवरी यानी सोमवार से प्रदेश में मैट्रिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. ये पड़ाव स्टूडेंट्स के जीवन में काफी अहम होता है. किसी भी विद्यार्थी के लिए यह पहला पड़ाव होता है, जब वह किसी बड़ी परीक्षा में शामिल होते हैं इसलिए मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राएं काफी मानसिक तनाव से गुजरते हैं.

ईटीवी भारत के जरिए पटना में मेडिकल की तैयारी कराने वाले विशेषज्ञ अभिषेक झा स्टूडेंट्स को टिप्स दे रहे हैं कि वे किस तरह तनाव से बच सकते हैं. अभिषेक झा कहते हैं कि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि परीक्षार्थी प्रश्नों के उत्तर आते हुए भी, जवाब नहीं लिख पाते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को परीक्षा हॉल में विचलित होने के बजाए खुद की तैयारियों पर भरोसा करना होगा.

PATNA
बच्चों को एग्जाम टिप्स देते अभिषेक झा

'एग्जाम से पहले मॉडल सेट प्रैक्टिस करें'

विशेषज्ञ अभिषेक झा की मानें तो परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉडल सेट को सॉल्व कर लेना चाहिए. ताकि अच्छी प्रैक्टिस रहे. अभिषेक झा ने कहा कि एग्जाम हॉल में प्रश्न पत्र मिलने के बाद एक स्ट्रेटजी तैयार करें कि उन्हें पहले किन प्रश्नों का उत्तर देना है.

'जिन सवालों के जवाब पता हों उन्हें पहले बनाएं'

विशेषज्ञ अभिषेक झा ने एग्जाम टिप्स देते हुए छात्र-छात्राओं को कहा कि उन्हें सबसे पहले उन प्रश्नों को टच करना चाहिए जिनका उत्तर उन्हें अच्छी तरह से आता हो. साथ ही अगर छात्र-छात्राओं को लगता है कि वह किसी प्रश्न में फंस रहे हैं तो उसे तुरंत छोड़ कर आगे बढ़ जाना चाहिए. ऐसे में समय की बचत होगी.

विशेषज्ञ अभिषेक झा ने दिए बोर्ड एग्जाम टिप्स

ये भी पढ़ें: बिहार में सोमवार से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत, बेहतर नंबर लाने के लिए पढ़ें ये खास टिप्स

'टाइम का हमेशा रखें ख्याल'

जानकार अभिषेक झा की मानें तो अगर परीक्षार्थियों को कोई प्रश्न कठिन लग रहा है तो उसमें व्यर्थ उलझ कर समय बर्बाद ना करें क्योंकि परीक्षा हॉल में हर सवाल के लिए एक निश्चित समय होता है. परीक्षार्थियों को सीरियल वाइज प्रश्नों के उत्तर देने के चक्कर में नहीं फंसना चाहिए.

Last Updated : Feb 16, 2020, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.