पटना : पटना नगर निगम के सारे कर्मचारी एक परिवार की भांती हैं. अगर परिवार में कुछ अनहोनी हो जाए तो सामना पूरे परिवार को करना पड़ता है. इसलिए परिवार में हमेशा एक-दूसरे की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए. उक्त बातें अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने एक सफाई कर्मी की मौत के बाद परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने के दौरान कही. साथ ही उन्होंने निगम कर्मचारियों के साथ मृतक के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी दी.
कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया 25 हजार रुपये का सहयोग राशि
दरअसल, पटना नगर निगम में अजिमावाद सिटी अंचल के वार्ड 54 में कार्यरत सफाई मजदूर की मौत हो गई. जिसके उपरांत मृत परिवार को सहयोग के रूप में अजिमावाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अपने सफाई मजदूरों की तरफ से 25 हजार रुपये की सहयोग राशि मृतक की पत्नी कालो देवी को दिया और कहा कि मेरी ओर से सिर्फ यह एक पहल है.
'नगर निगम के सभी कर्मचारी एक परिवार की तरह'
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम के सभी कर्मचारी एक परिवार की तरह हैं और परिवार में किसी के साथ अनहोनी होती है तो मदद परिवार के लोग ही करते हैं, ताकि कोई भी अपने आप को अकेला न समझे. इस दुःख की घड़ी में पूरा निगम परिवार इनके साथ है और किसी भी परेशानी को दूर करना हमारी मकसद होगी.
मृतक की पत्नी कालो देवी को पटना नगर निगम अजीमाबाद सिटी अंचल की ओर से 25 हजार का सहयोग मिलने पर उनके चेहरे पर एक खुशी की मुस्कान दिखी.