मसौढ़ी: बिहार में शराबबंदी को लेकर आबकारी पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर नकेल कसने में लगी हुई है. इसी कड़ी में पटना से सटे मसौढ़ी के धनरूआ थाना के मझनपुरा गांव में शनिवार की रात आबकारी पुलिस की टीम शराब माफियाओं के खिलाफ छापामारी (Excise Department Raid) करने गई थी. जिसे लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि छापेमारी की आड़ में उनके साथ जमकर मारपीट और महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई है. इसके साथ ही घर में रखा नकदी ले लेने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि आबकारी पुलिस की पिटाई से आधा दर्जन महिला और पुरूष जख्मी हो गए हैं. जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना भेजा जा गया है. मामले को लेकर दर्जनों ग्रामीण धनरूआ थाना पहुंच हंगामा करने लगे. ग्रामीण आबकारी पुलिस के उपर प्राथमिकी दर्ज करने का दबाब धनरूआ पुलिस के उपर बना रहे हैं.
पढ़ें-Excise Department Raid: मसौढ़ी में शराब कारोबारियों के खिलाफ एक्शन, शराब बनाने की 78 जगह चिह्नित
घायलों का हो रहा है इलाज: थानाध्यक्ष ने इस संबंध में वरीय अधिकारी से मंत्रणा करने के बाद फिलहाल सभी जख्मी को धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराने के लिए भेज तत्काल मामले को शांत करा दिया है. इधर मसौढ़ी आबकारी अधीक्षक संजय कुमार ने ग्रामीणों के द्वारा लगाये गए आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होने बताया कि मझनपुरा में ऐसे तो तीन-चार पियक्कड़ नशे में पकड़े गए हैं. इनमें एक दीपक पासवान नाम के शख्स को छुड़ाने के लिए ग्रामीण आबकारी की टीम से उलझ गए आबकारी पुलिस की ही पिटाई कर दी. पैसा लेने जैसे आरोप ग्रामीण टीम के उपर लगाते रहते है. संभव है कि आबकारी पुलिस के द्वारा अपने बचाव में आत्मरक्षा करने के दौरान कुछ ग्रामीण जख्मी हो सकते हैं, हालांकि उन्होने कहा कि यह भी जांच का विषय है.
"झनपुरा में ऐसे तो तीन-चार पियक्कड़ नशे में पकड़े गए हैं. इनमें एक दीपक पासवान नाम के शख्स को छुड़ाने के लिए ग्रामीण आबकारी की टीम से उलझ गए आबकारी पुलिस की ही पिटाई कर दी. पैसा लेने जैसे आरोप ग्रामीण टीम के उपर लगाते रहते है. संभव है कि आबकारी पुलिस के द्वारा अपने बचाव में आत्मरक्षा करने के दौरान कुछ ग्रामीण जख्मी हो सकते हैं."- संजय कुमार, आबकारी अधीक्षक, मसौढ़ी
आबकारी पुलिस पर आरोप: इधर धनरूआ पुलिस इस संबंध में फिलहाल कुछ नहीं बता रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारी के मार्गदर्शन के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है. घटना के विषय में बताया जा रहा है कि शनिवार को मझनपुरा गांव में एक तिलक समारोह था. गांव में महिला पुरूष अपने घर के बाहर बैठे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि इसी बीच अबकारी पुलिस चार गाड़ी से पहुंच गई और अचानक सभी को पीटना शुरू कर दिया. इसमें नीतीश कुमार, उमा देवी, काजल देवी, किरण देवी,राजमणी पासवान जख्मी हो गए. इनमें नीतीश पासवान की स्थित गंभीर है. वहीं किरण और काजल देवी का आरोप है कि शनिवार को ही जीविका समूह से मिले दोनों के तीस तीस हजार रुपये को आबकारी पुलिस ने बक्से से निकाल लिया है.