पटना: पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 2018- 20 सत्र के फाइनल ईयर की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया गया है. परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होने जा रही है. कोरोना के कारण सत्र लगभग 1 साल विलंब हो चुका है. लेकिन अब इसे पटना विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.
'महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी है. मगर बावजूद इसके शिक्षकों की उपलब्धता के अनुसार कक्षाएं बुलायी जाती है. बीएड 2019- 21 सत्र के द्वितीय वर्ष के क्लासेज सुचारु रुप से चल रहे हैं और 2018 -20 बेच के द्वितीय वर्ष की फाइनल परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होने जा रही है.'- डॉ आशुतोष कुमार,प्राचार्य, पटना ट्रेनिंग कॉलेज
यह भी पढ़ें- ETV भारत से बोले संजय जायसवाल- विधानसभा सत्र से पहले हो जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार
11 फरवरी से परीक्षा
पटना के दरियापुर गोला स्थित पटना ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि कॉलेज में सिर्फ बीएड की पढ़ाई होती है और 2020 -22 सत्र का नामांकन कोरोना के कारण विलंब हो गया. और नामांकन प्रक्रिया जनवरी में पूरी हो पाई है. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा महाविद्यालय को बीएड के लिए अधिकतम 100 छात्रों के नामांकन की अनुमति है. और सभी सीटों पर नामांकन पूरा हो चुका है. नए बैच की क्लासेज भी शुरू हो चुके हैं. विद्यार्थियों को 50-50 के ग्रुप में बांट कर कोविड-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए क्लासेज चलाए जा रहे हैं.
बीएड की फीस सबसे कम
बता दें कि पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले इस पटना ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड की फीस पूरे देश भर के ट्रेनिंग कॉलेजों के अपेक्षाकृत सबसे कम है और यहां 2 वर्ष के लिए मात्र 18 सौ रुपए शुल्क लिए जाते हैं.