पटना: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. सभी दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में उतर आए हैं. पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी बुधवार को पटना साहिब लोकसभा सीट उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसा.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब आलोचना की. उन्होंने कहा कि मोदी के शासन में ही भारत की तुलना पाकिस्तान से होने लगी है. अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भारत अपनी तुलना चीन के साथ की जाती थी. आज हालात ये हैं कि मोदी के हर भाषण में पाकिस्तान का जिक्र जरूर होता है. इससे विश्व पटल पर भारत की छवि धूमिल हुई है.
NDA ने अर्थव्यवस्था ठप कर दी
यशवंत सिन्हा ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा लोकसभा चुनाव 2019 देश का चुनाव नहीं, बल्कि एक व्यक्ति का चुनाव बन गया है. इस चुनाव में जितनी गंदी भाषा का प्रयोग किया गया है, वह कभी किसी भी चुनाव में नहीं हुआ. वहीं यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर इस चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने का भी आरोप लगाया है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि 5 सालों में इस देश की अर्थव्यवस्था को एनडीए सरकार ने चौपट कर दिया है.
झूठ बोलते हैं PM
पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि पीएम देश के लोगों से लगातार झूठ बोल रहे हैं. इस कारण देश की जनता का उनपर से भरोसा कम हो रहा है. यशवंत सिन्हा ने दावा किया है कि देश में दोबारा कभी मोदी की सरकार नहीं बनेगी. वहीं बंगाल में हुए हिंसा पर बोलते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए. जांच के बाद घटना में काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे.
शत्रुघ्न सिन्हा का लिया पक्ष
रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा 15 सालों में पटना की आवाज नहीं बन पाए. इसपर यशवंत सिन्हा ने कहा कि19 सालों से वह राज्यसभा के सदस्य हैं. आज तक सदन में उन्होंने पटना का कोई मुद्दा नहीं उठाया, तो पटना साहिब का मुद्दा वह कैसे उठाएंगे.
पटना साहिब के उम्मीदवारों की तारीफ की
वहीं यशवंत सिन्हा ने रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि यह काफी संतोषजनक है कि पटना साहिब सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान इन दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर कोई निजी आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाए हैं. दोनों ने भारतीय लोकतंत्र की गरिमा को बचाया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी यशवंत सिन्हा के बगल में बैठे नजर आए.