पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवे चरण को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. 24 अक्टूबर को धनरूआ में मतदान होना है. ईवीएम सीलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. तीन दिनों तक ईवीएम सीलिंग का कार्य चलेगा. जिसको लेकर 150 कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया गया है. 30 टेबल बनाए गए हैं. हर एक टेबल पर एक मास्टर ट्रेनर और उसके साथ चार चुनावकर्मी को लगाया गया है. वहीं तीन इंजीनियर भी प्रतिनियुक्त किये गए हैं.
इसे भी पढ़ें: पंचायत में विकास ऐसा की मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए नहीं है सड़क, लोगों ने लगाई गुहार
धनरूआ में 19 पंचायत में छह पदों पर चुनाव होना है, जिसको लेकर तकरीबन डेढ़ लाख वोटरों की संख्या है. मतदान के लिए 280 केंद्र बनाए गए हैं. पांचवे चरण के चुनाव को लेकर पटना जिले के धनरूआ प्रखंड मे ईवीएम आ चुका है. अब ईवीएम सीलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जो तीन दिनों तक चलेगी.
इस कार्य में मास्टर ट्रेनर, इंजीनियर की टीम मतदानकर्मियों के बीच डेमो देकर उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं. इंजीनियर पुष्कर सिंह ने बताया कि सभी उम्मीदवारों के साथ ईवीएम और वीवीपैट से मिलान कर उसकी सूची मिलायी जा रही है. धनरूआ के साई हाई स्कूल मे ईवीएम सीलिंग की जा रही है. इस बार 1967 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के दौरान कुव्यवस्था पर उठ रहे सवाल, EC ने कहा- DM से मांगी है रिपोर्ट, करेंगे कार्रवाई