ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2022: मतदान को लेकर मसौढ़ी में युद्दस्तर पर ईवीएम सीलिंग, प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर - मसौढ़ी में ईवीएम मशीन की सीलिंग

मसौढ़ी में नगर निकाय चुनाव (Municipal Election In Masaurhi) को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है. आगामी 10 अक्टूबर को प्रथम फेज के चुनाव के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इसे लेकर कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा के बीच सभी कर्मचारी युद्ध स्तर पर ईवीएम मशीन की सीलिंग कर रहे हैं.

निकाय चुनाव 2022
निकाय चुनाव 2022
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 7:22 PM IST

पटना: पटना में निकाय चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है. गौरतलब है कि नगर परिषद मसौढ़ी और नगर पंचायत पुनपुन (Municipal Council Masaudhi and Nagar Panchayat Punpun) में प्रथम चरण का मतदान आगामी 10 अक्टूबर को होना है. ऐसे में ईवीएम सीलिंग का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. नगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड को लेकर 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं नगर पंचायत पुनपुन में 11 वार्ड के लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2022: पटना में वोटर्स के मन में क्या है.. लुभावने वादों में उलझेगा मतदाता?


चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर: नगर निकाय चुनाव 2022 के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन ने शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में वज्रगृह बनाया गया है. जहां पर सभी ईवीएम मशीन को रखा गया है. नगर परिषद मसौढ़ी में 78 मतदान केंद्र हैं. जिसको लेकर तकरीबन 308 ईवीएम की आवश्यकता पड़ेगी और 25% ईवीएम रिजर्व रखा गया है. ताकि अगर कहीं पर ईवीएम खराब हो जाए तो समय उसे तुरंत पहुंचाया जाएगा.

युद्ध स्तर पर की जा रही है ईवीएम सीलिंग: चुनाव के मद्देनजर प्रशासन मुस्तैद है. कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा के बीच सभी कर्मचारी युद्ध स्तर पर ईवीएम मशीन की सीलिंग (EVM sealing in Masaudhi ) कर रहे हैं. वहीं मतदान को लेकर सभी बूथों पर इवीएम भेजने की तैयारी चल रही है. वहीं ईवीएम सीलिंग में दस टेबल बनाए गए हैं.

"3 पदों के लिए हो रहे चुनाव को लेकर नगर परिषद मसौढ़ी में 308 ईवीएम की आवश्यकता पड़ेगी, वार्ड स्तर पर सेक्टर बनाया गया है. वहीं ईवीएम में 380 बैलट यूनिट तैयार किए गए हैं वही 290 कंट्रोल यूनिट तैयार किए गए हैं".-परवीन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को आवंटित किए चुनाव चिन्ह

पटना: पटना में निकाय चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है. गौरतलब है कि नगर परिषद मसौढ़ी और नगर पंचायत पुनपुन (Municipal Council Masaudhi and Nagar Panchayat Punpun) में प्रथम चरण का मतदान आगामी 10 अक्टूबर को होना है. ऐसे में ईवीएम सीलिंग का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. नगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड को लेकर 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं नगर पंचायत पुनपुन में 11 वार्ड के लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2022: पटना में वोटर्स के मन में क्या है.. लुभावने वादों में उलझेगा मतदाता?


चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर: नगर निकाय चुनाव 2022 के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन ने शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में वज्रगृह बनाया गया है. जहां पर सभी ईवीएम मशीन को रखा गया है. नगर परिषद मसौढ़ी में 78 मतदान केंद्र हैं. जिसको लेकर तकरीबन 308 ईवीएम की आवश्यकता पड़ेगी और 25% ईवीएम रिजर्व रखा गया है. ताकि अगर कहीं पर ईवीएम खराब हो जाए तो समय उसे तुरंत पहुंचाया जाएगा.

युद्ध स्तर पर की जा रही है ईवीएम सीलिंग: चुनाव के मद्देनजर प्रशासन मुस्तैद है. कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा के बीच सभी कर्मचारी युद्ध स्तर पर ईवीएम मशीन की सीलिंग (EVM sealing in Masaudhi ) कर रहे हैं. वहीं मतदान को लेकर सभी बूथों पर इवीएम भेजने की तैयारी चल रही है. वहीं ईवीएम सीलिंग में दस टेबल बनाए गए हैं.

"3 पदों के लिए हो रहे चुनाव को लेकर नगर परिषद मसौढ़ी में 308 ईवीएम की आवश्यकता पड़ेगी, वार्ड स्तर पर सेक्टर बनाया गया है. वहीं ईवीएम में 380 बैलट यूनिट तैयार किए गए हैं वही 290 कंट्रोल यूनिट तैयार किए गए हैं".-परवीन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को आवंटित किए चुनाव चिन्ह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.