पटना (मसौढ़ी) : आगामी 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. ऐसे में मसौढ़ी विधानसभा में तैयारियां जोरो पर है. बुधवार को ईवीएम सीलिंग किया जा रहा है. जिसको लेकर सभी दलों के चुनाव प्रतिनिधि को बुलाया गया है.
ईवीएम सीलिंग करने का कार्य
मिली जानकारी के अनुसार ईवीएम सीलिंग करने के दौरान सभी दलों के चुनाव प्रतिनिधि के समक्ष ईवीएम को सीलिंग करने का कार्य किया जाता है. ताकि किसी पर दोषारोपण ना हो सके इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाती है.
मसौढ़ी विधानसभा में 511 मतदान केंद्र
बहरहाल मसौढ़ी विधानसभा में कुल 511 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसको लेकर 650 ईवीएम और वीवीपैट आया है. मसौढ़ी विधानसभा में कुल 511 मतदान केंद्र को लेकर 45 सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.