ETV Bharat / state

Corona Vaccination के लिए IMA का हर सदस्य बिहार के 2 गांवों को लेगा गोद - IMA meeting

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से निपटने के लिए बिहार सरकार वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) पर अधिक जोर दे रही है. अब इसमें उसे आईएमए (IMA) साथ मिल गया है. IMA के सदस्यों ने एक अहम फैसला लिया है. इसके प्रत्येक सदस्य Corona Vaccination के लिए बिहार के दो गांवों को गोद लेंगे.

बैठक
बैठक
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 8:13 AM IST

पटना: कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए राज्सभा सांसद विवेक ठाकुर (Rajya Sabha MP Vivek Thakur) ने रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) भवन, पटना में आईएमए (IMA) के सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई फैसले लिए गए. इसमें कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) को सफल बनाने के लिए आईएमए के प्रत्येक सदस्य द्वारा बिहार के दो गांवों को गोद लेने सहसे महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: Corona Vaccination: 24x7 वैक्सीनेशन का कांसेप्ट दिख रहा सफल, देर रात तक लोगों की उमड़ रही भीड़

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (Rajya Sabha MP Vivek Thakur) ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2021 को टीकाकरण का साल घोषित किया है. देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस साल के अंत तक देश की अधिकांश आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) को सफल बनाने के लिए उन्होंने आईएमए के सदस्यों से सहयोग मांगा था. उन्होंने कहा कि आईएमए देश में चिकित्सकों का सबसे बड़ा संगठन है. डॉक्टर अगर कोई बात कहते हैं तो लोगों पर इसका काफी असर पड़ता है.

देखें रिपोर्ट

वैक्सीनेशन अभियान को लेकर IMA कटिबद्ध
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्टेड डॉक्टर सहजानंद सिंह (Dr. Sahajanand Singh) ने कहा कि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए उनसे साथ देने का आग्रह किया था. जिसके बाद वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा रविवार को कई निर्णय लिए गए हैं. वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कटिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं, दिसंबर तक सबका टीकाकरण: मंगल पांडेय

प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से डॉक्टर्स डे (Droctors Day) के मौके पर आईएमए के सदस्यों से बात की और चिकित्सकों के कार्य को सराहा, उससे सभी चिकित्सक उत्साहित हैं. वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. बैठक के बाद बताया गया कि आईएमए के सदस्य लोगों को वैक्सीनेशन अभियान के महत्व को बताएंगे. वैक्सीन लेने के महत्व को समझाएंगे.
डॉक्टर सहजानंद सिंह ने कहा कि बैठक में दूसरा निर्णय लिया गया कि सभी चिकित्सक अपने क्लीनिक में टीकाकरण के पक्ष में पोस्टर और बैनर लगाएंगे. सभी सक्षम क्लीनिकों और अस्पतालों में मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पटना: लोजपा यूथ विंग द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर किया गया हवन

बिहार में आईएमए के 10,000 सदस्य
उन्होंने कहा कि बिहार में 10,000 आईएमए के सदस्य हैं. सभी सदस्य 2-2 गांवों गोद लेंगे तो निश्चित तौर पर बिहार में वैक्सीनेशन अभियान काफी सफल होगा. इस पहल को आईएमए ने भी सराहा है. आईएमए द्वारा भी जल्द ही सभी सदस्यों को निर्देशित किया जाएगा कि वे 2 गांवों को गोद लें और वहां टीकाकरण सौ फीसदी सुनिश्चित करें. इस बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार समेत कई चिकित्सक शामिल हुए.

पटना: कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए राज्सभा सांसद विवेक ठाकुर (Rajya Sabha MP Vivek Thakur) ने रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) भवन, पटना में आईएमए (IMA) के सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई फैसले लिए गए. इसमें कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) को सफल बनाने के लिए आईएमए के प्रत्येक सदस्य द्वारा बिहार के दो गांवों को गोद लेने सहसे महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: Corona Vaccination: 24x7 वैक्सीनेशन का कांसेप्ट दिख रहा सफल, देर रात तक लोगों की उमड़ रही भीड़

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (Rajya Sabha MP Vivek Thakur) ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2021 को टीकाकरण का साल घोषित किया है. देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस साल के अंत तक देश की अधिकांश आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) को सफल बनाने के लिए उन्होंने आईएमए के सदस्यों से सहयोग मांगा था. उन्होंने कहा कि आईएमए देश में चिकित्सकों का सबसे बड़ा संगठन है. डॉक्टर अगर कोई बात कहते हैं तो लोगों पर इसका काफी असर पड़ता है.

देखें रिपोर्ट

वैक्सीनेशन अभियान को लेकर IMA कटिबद्ध
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्टेड डॉक्टर सहजानंद सिंह (Dr. Sahajanand Singh) ने कहा कि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए उनसे साथ देने का आग्रह किया था. जिसके बाद वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा रविवार को कई निर्णय लिए गए हैं. वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कटिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं, दिसंबर तक सबका टीकाकरण: मंगल पांडेय

प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से डॉक्टर्स डे (Droctors Day) के मौके पर आईएमए के सदस्यों से बात की और चिकित्सकों के कार्य को सराहा, उससे सभी चिकित्सक उत्साहित हैं. वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. बैठक के बाद बताया गया कि आईएमए के सदस्य लोगों को वैक्सीनेशन अभियान के महत्व को बताएंगे. वैक्सीन लेने के महत्व को समझाएंगे.
डॉक्टर सहजानंद सिंह ने कहा कि बैठक में दूसरा निर्णय लिया गया कि सभी चिकित्सक अपने क्लीनिक में टीकाकरण के पक्ष में पोस्टर और बैनर लगाएंगे. सभी सक्षम क्लीनिकों और अस्पतालों में मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पटना: लोजपा यूथ विंग द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर किया गया हवन

बिहार में आईएमए के 10,000 सदस्य
उन्होंने कहा कि बिहार में 10,000 आईएमए के सदस्य हैं. सभी सदस्य 2-2 गांवों गोद लेंगे तो निश्चित तौर पर बिहार में वैक्सीनेशन अभियान काफी सफल होगा. इस पहल को आईएमए ने भी सराहा है. आईएमए द्वारा भी जल्द ही सभी सदस्यों को निर्देशित किया जाएगा कि वे 2 गांवों को गोद लें और वहां टीकाकरण सौ फीसदी सुनिश्चित करें. इस बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार समेत कई चिकित्सक शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.