पटना: विश्व गौरैया दिवस पर राजधानी स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू मौजदू रहे. इस अवसर पर वन मंत्री ने कहा कि बिहार में वर्ष 2013 में ही गौरैया को राजकीय पक्षी घोषित किया गया है. विभाग लागातर इसके संरक्षण के लिए पहल कर रहा है.
यह भी पढ़ें:MLC सीट नहीं मिलने पर मांझी का छलका दर्द, राज्य में शराबबंदी को बताया नौटंकी
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि वन विभाग लगातार गौरैया संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि गौरैया संरक्षण के लिए वन विभाग लोगों के बीच बने हुए घोंसले भी वितरित करता है.
वहीं, पटना जू में आयोजित इस कार्यक्रम में कई स्कूली बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने गौरैया संरक्षण के मुद्दे पर कई तरह के प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किए. कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया.