पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रधान महासचिव आलोक मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
'गरीब विरोधी काम कर रही है सरकार'
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जिस जमाने में अनर्थकारी नियम हुआ करता था. उस समय में सबित्री बाई फुले ने दलितों वंचितों और शोषितों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया था. निश्चित तौर पर वह एक प्रेरणादाई कदम है और हम उन्हें इन्हीं कदमों और इन्हीं सुधारों के चलते आज उन्हें याद करते हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी देश में अनर्थकारी नियम बन रहे हैं. सरकार लगातार दलित विरोधी, गरीब विरोधी काम कर रही है और इसको लेकर हम संघर्षरत हैं.
'दलितों, शोषितों और पीड़ितों की लड़ाई लड़ रही है पार्टी'
जगदानंद सिंह ने कहा कि सावित्रीबाई फुले के बनाए गए आदर्श पर हम अभी भी चल रहे हैं और हमारी पार्टी भी दलितों, शोषितों और पीड़ितों की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी देश के हालात को सुधारने के लिए लगातार आंदोलन कर रही है और यह आंदोलन हमारी पार्टी तब तक करती रहेगी, जब तक सरकार गरीब विरोधी और दलित विरोधी नियम को हटा नहीं ले.