बिहार विधानसभा में नवगठित समितियों की बैठक
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नवगठित समितियों की पहली बैठक 16 और 17 दिसंबर को बुलाई गई है. विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, निवेदन समिति, याचिका समिति समेत अन्य समितियों की पहली बैठक 16 दिसंबर को हुई, जबकि लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति, आचार समिति समेत कई अन्य समितियों की बैठक 17 दिसंबर को होगी. यह जानकारी विधानसभा के उपनिदेशक के संजय कुमार सिंह ने दी.
कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर रोक
कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. दरभंगा-नयी दिल्ली सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं. 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच ट्रेन का परिचालन रद्द और कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. पूर्व मध्य के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी.
आज से होगा सिमुलतला प्रवेश परीक्षा 2021
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन के लिए होने वाली प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा आज यानी 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड भी पहले ही जारी किया जा चुका है, जो स्टूडेंट्स अभी तक अपने एडमिट कार्ड नहीं ले सके हैं. वे अपने एडमिट कार्ड सभी जिला शिक्षा कार्यालय से ले सकते हैं. इसके लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय को सूचित किया है.
आज पेंशनर दिवस पर खास कार्यक्रम
बिहार पेंशनर शाखा बड़हिया ने 17 दिसंबर को डीएस नाकरा के सम्मान में पेंशनर दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसकी सूचना पेंशनर शाखा के सचिव रामनंदन सिंह के देते हुए कहा कि बड़हिया स्थित पेंशनर भवन में 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा.
बारिश की संभावना
बिहार में मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, कड़ाके की ठंड भी पड़ सकती है.
55 साल बाद भारत-बांग्लादेश के बीच चलेगी ट्रेन
भारत और बांग्लादेश के बीच 55 साल बाद फिर से रेल मार्ग खोला जाएगा. 17 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और पड़ोसी बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच का रेल मार्ग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी. इसकी पुष्टि नॉर्थईस्टफ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों ने की है.
SC ने केंद्र, पंजाब और हरियाणा को जारी किया नोटिस
किसान आंदोलन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने इस मामले में एक समिति बनाने का इशारा किया है और केंद्र, पंजाब और हरियाणा को नोटिस भेजा है. आज इस मामले में सुनवाई होनी है.
उपग्रह सीएमएस-01 का प्रक्षेपण आज
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा है कि ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (पीएसएलवी)-सी 50 17 दिसंबर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से संचार उपग्रह सीएमएस-01 का प्रक्षेपण करेगा. प्रक्षेपण के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है. प्रक्षेपण अस्थायी तौर पर 17 दिसंबर 2020 को अपराह्न तीन 3:41 बजे निर्धारित है जो मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.'
आज से झारखंड में खुल जाएंगे स्कूल
कोरोना संक्रमण के कारण बंद स्कूल अब खुलने लगे हैं. वहीं, झारखंड में 17 दिसंबर से 10वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खुल जायेंगे. बता दें कि हरियाणा, यूपी, बिहार जैसे राज्यों में हाई स्कूल खूल चुके हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से एडिलेड ओवल में 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. यह मैच डे-नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा. इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया को डे-नाइट फॉर्मेट में टेस्ट मैच खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है. उसने 7 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. ये मैच भारतीय समयानुसार कल सुबह 9:30 बजे शुरू होगा.