आज पटना आयेगी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम
बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे की समीक्षा करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम आज पटना पहुंचेगी. टीम का नेतृत्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल करेंगे.
आज भी बंद रहेगा पटना AIIMS
पटना AIIMS के एक डॉक्टर, तीन फिजियाथेरेपिस्ट, नर्स समेत प्रशासनिक भवन में काम करने वाले 20 स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण आज अस्पताल बंद रहेगा. पटना एम्स शनिवार को भी बंद था.
पटना एम्स के नर्सिंग सफाई कर्मचारी हड़ताल पर
पटना एम्स के 400 नर्सिंग सफाई कर्मी वेतन न मिलने को लेकर हड़ताल पर हैं. उनका ये हड़ताल आज भी जारी रहने की उम्मीद है.
बिहार के कई हिस्सों में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज से 72 घंटों के लिये बिहार में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. नेपाल से लगे बिहार के जिलों में इसका प्रकोप ज्यादा देखने को मिलेगा.
बिहार में नदियों के बढ़ते जलस्तर पर रहेगी नजर
बिहार के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. राज्य सरकार इस पर नजर बनाई हुई है. बाढ़ प्रभावित जिलों में प्रशासन द्वारा नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर लागातर बचाव कार्य किया जा रहा है.
आज भी JDU का वर्चुअल सम्मेलन
जेडीयू के वरिष्ठ नेता चार टीमों में विभाजित होकर 18 जुलाई से 2 अगस्त तक 16 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को रोजाना संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी वर्चुअल संवाद किया जायेगा.
उत्तराखंड के चार बड़े जिलों में आज भी रहेगा लॉकडाउन
उत्तराखंड के चार बड़े जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर में आज भी लॉकडाउन रहेगा. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है.
आज होगा श्रावण शिवरात्रि पर जलाभिषेक
श्रावण शिवरात्रि पर आज जलाभिषेक होगा. शनिवार को रात 12.45 बजे से चतुर्दशी तिथि प्रारंभ होने के बाद से सोमवार को अमावस्या होने के कारण सोमवती अमावस्या का योग बन रहा है.
आज ही के दिन हुआ था 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण
आज का दिन भारत के लिये महत्वपूर्ण है. 19 जुलाई, 1969 को 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था. इन बैंकों पर अधिकतर बड़े औद्योगिक घरानों का कब्ज़ा था.