नई दिल्ली/पटना: एलजेपी के नेता और जमुई सांसद चिराग पासवान को मंगलवार को एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. चिराग पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का बाद से उन्होंने पार्टी का कमान संभाला. इस दौरान ईटीवी भारत ने चिराग पासवान से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरे पिताजी का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा. साल 2000 में पार्टी का गठन हुआ था. तब से पिताजी ने पार्टी को मजबूत करने में प्रतिबद्ध रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी तुलना किसी से नहीं हो सकती है.
'संगठन होगा और मजबूत'
चिराग पासवान ने कहा कि जिस लक्ष्य और सोच के साथ मेरे पिताजी ने इस पार्टी का गठन किया था, उस लक्ष्य और सोच को मैं आगे तक ले जाऊंगा. उन्होंने कहा कि बिहार सहित अन्य राज्यों में भी पार्टी के संगठन को और मजबूत बनाऊंगा.
'झारखंड विस चुनाव पर भी है नजर'
झारखंड में विधानसभा चुनाव के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि वहां चुनाव नजदीक है और पार्टी चाहेगी कि बीजेपी के साथ मिलकर झारखंड में गठबंधन में चुनाव लड़े. उन्होंने बताया कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से गठबंधन को लेकर मेरी बात हुई है. 6 सीट पर हम लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं.
'परिवारवाद का लगता रहा है आरोप'
पार्टी में परिवारवाद के सवाल पर एलजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब पार्टी का कमान पिता के बाद पुत्र पर आता है, तो परिवारवाद का सवाल उठता ही है. उन्होंने बताया कि यह आरोप बहुत दिनों से उनपर लगते आ रहे हैं. चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें इन आरोपों की चिंता नहीं है. मुझे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने पूरे विश्वास के साथ चुना है. एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर मेरा सफल कार्यकाल भी रहा है. इसलिए एलजेपी के तमाम नेताओं ने मुझपर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि बात काफी साधारण है, अगर मेरा प्रदर्शन अच्छा है तभी पार्टी ने मुझपर भरोसा दिखाया. अगर खराब प्रदर्शन रहता तो सवाल मुझपर भी उठते.