ETV Bharat / state

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बोले चिराग पासवान- 'दूसरे राज्यों में भी पार्टी का विस्तार करना हमारा लक्ष्य' - LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष

झारखंड में विधानसभा चुनाव के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि वहां चुनाव नजदीक है और पार्टी चाहेगी कि बीजेपी के साथ मिलकर झारखंड में गठबंधन में चुनाव लड़े. उन्होंने बताया कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से गठबंधन को लेकर मेरी बात हुई है.

चिराग पासवान
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 5:08 PM IST

नई दिल्ली/पटना: एलजेपी के नेता और जमुई सांसद चिराग पासवान को मंगलवार को एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. चिराग पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का बाद से उन्होंने पार्टी का कमान संभाला. इस दौरान ईटीवी भारत ने चिराग पासवान से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरे पिताजी का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा. साल 2000 में पार्टी का गठन हुआ था. तब से पिताजी ने पार्टी को मजबूत करने में प्रतिबद्ध रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी तुलना किसी से नहीं हो सकती है.

patna
रामविलास पासवान एलजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को माला पहनाते हुए

'संगठन होगा और मजबूत'
चिराग पासवान ने कहा कि जिस लक्ष्य और सोच के साथ मेरे पिताजी ने इस पार्टी का गठन किया था, उस लक्ष्य और सोच को मैं आगे तक ले जाऊंगा. उन्होंने कहा कि बिहार सहित अन्य राज्यों में भी पार्टी के संगठन को और मजबूत बनाऊंगा.

patna
पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद चिराग पासवान की ताजपोशी

'झारखंड विस चुनाव पर भी है नजर'
झारखंड में विधानसभा चुनाव के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि वहां चुनाव नजदीक है और पार्टी चाहेगी कि बीजेपी के साथ मिलकर झारखंड में गठबंधन में चुनाव लड़े. उन्होंने बताया कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से गठबंधन को लेकर मेरी बात हुई है. 6 सीट पर हम लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं.

पेश है रिपोर्ट

'परिवारवाद का लगता रहा है आरोप'
पार्टी में परिवारवाद के सवाल पर एलजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब पार्टी का कमान पिता के बाद पुत्र पर आता है, तो परिवारवाद का सवाल उठता ही है. उन्होंने बताया कि यह आरोप बहुत दिनों से उनपर लगते आ रहे हैं. चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें इन आरोपों की चिंता नहीं है. मुझे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने पूरे विश्वास के साथ चुना है. एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर मेरा सफल कार्यकाल भी रहा है. इसलिए एलजेपी के तमाम नेताओं ने मुझपर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि बात काफी साधारण है, अगर मेरा प्रदर्शन अच्छा है तभी पार्टी ने मुझपर भरोसा दिखाया. अगर खराब प्रदर्शन रहता तो सवाल मुझपर भी उठते.

नई दिल्ली/पटना: एलजेपी के नेता और जमुई सांसद चिराग पासवान को मंगलवार को एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. चिराग पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का बाद से उन्होंने पार्टी का कमान संभाला. इस दौरान ईटीवी भारत ने चिराग पासवान से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरे पिताजी का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा. साल 2000 में पार्टी का गठन हुआ था. तब से पिताजी ने पार्टी को मजबूत करने में प्रतिबद्ध रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी तुलना किसी से नहीं हो सकती है.

patna
रामविलास पासवान एलजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को माला पहनाते हुए

'संगठन होगा और मजबूत'
चिराग पासवान ने कहा कि जिस लक्ष्य और सोच के साथ मेरे पिताजी ने इस पार्टी का गठन किया था, उस लक्ष्य और सोच को मैं आगे तक ले जाऊंगा. उन्होंने कहा कि बिहार सहित अन्य राज्यों में भी पार्टी के संगठन को और मजबूत बनाऊंगा.

patna
पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद चिराग पासवान की ताजपोशी

'झारखंड विस चुनाव पर भी है नजर'
झारखंड में विधानसभा चुनाव के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि वहां चुनाव नजदीक है और पार्टी चाहेगी कि बीजेपी के साथ मिलकर झारखंड में गठबंधन में चुनाव लड़े. उन्होंने बताया कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से गठबंधन को लेकर मेरी बात हुई है. 6 सीट पर हम लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं.

पेश है रिपोर्ट

'परिवारवाद का लगता रहा है आरोप'
पार्टी में परिवारवाद के सवाल पर एलजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब पार्टी का कमान पिता के बाद पुत्र पर आता है, तो परिवारवाद का सवाल उठता ही है. उन्होंने बताया कि यह आरोप बहुत दिनों से उनपर लगते आ रहे हैं. चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें इन आरोपों की चिंता नहीं है. मुझे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने पूरे विश्वास के साथ चुना है. एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर मेरा सफल कार्यकाल भी रहा है. इसलिए एलजेपी के तमाम नेताओं ने मुझपर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि बात काफी साधारण है, अगर मेरा प्रदर्शन अच्छा है तभी पार्टी ने मुझपर भरोसा दिखाया. अगर खराब प्रदर्शन रहता तो सवाल मुझपर भी उठते.

Intro:चिराग पासवान बने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले बिहार सहित अन्य राज्य राज्यों में भी पार्टी को और मजबूत बनाऊंगा

नयी दिल्ली- वर्ष 2000 में लोजपा का गठन हुआ था, तब से अब तक रामविलास पासवान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे लेकिन आज चिराग पासवान को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया. चिराग पासवान ने कहा कि बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरे पिताजी रामविलास पासवान का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है और उसकी तुलना किसी से नहीं हो सकती


Body:चिराग पासवान ने कहा कि जिस लक्ष्य और सोच के साथ मेरे पिताजी ने इस पार्टी का गठन किया था उस लक्ष्य और सोच को मैं आगे ले जाऊंगा, बिहार सहित अन्य राज्यों में भी पार्टी के संगठन को और मजबूत बनाऊंगा और कोशिश करूंगा कि सभी राज्यों में लोजपा उम्मीदवार चुनाव जीते

उन्होंने कहा कि झारखंड में भी चुनाव नजदीक, हमारी पार्टी चाहती है कि बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़े, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से गठबंधन को लेकर मेरी बात हुई है, 6 सीट पर हम लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं, सीट और bjp से गठबंधन को लेकर जल्द तस्वीर साफ हो जाएगी


Conclusion:उन्होंने कहा कि पिता के बाद जब पुत्र के हाथ में कमान आती है तो परिवारवाद का आरोप तो लगता ही है लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने पूरे विश्वास के साथ मुझे चुना है और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर मेरा सफल कार्याकाल भी रहा है इसलिए लोजपा के तमाम नेताओं ने मुझपर भरोसा जताया, पिता जी ने कहा भी की पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी तो श्रेय मुझे मिलेगा और खराब प्रदर्शन करेगी तो सवाल मुझसे ही पूछे जाएंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.