कैराना से गिरफ्तार दो साजिशकर्ता से होगी पूछताछ
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में उत्तर प्रदेश के कैराना से NIA के हत्थे चढ़े दो साजिशकर्ताओं हाजी सलीम उर्फ टुइया कासिम और कफील को पटना लाया जा रहा है. दोनों को पटना लाकर कड़ाई से पूछताछ होगी. पूछताछ में जांच एजेंसियों को बड़े खुलासे की उम्मीद है. दोनों की पटना हाईकोर्ट में पेशी भी हो सकती है.
![दो साजिशकर्ता से होगी पूछताछ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12339813_01-7.jpg)
मुकेश सहनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वीआईपी बिहार में एनडीए गठबंधन में है. लेकिन उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. बिहार में वीआईपी 3 साल पुरानी पार्टी है और अभी उसके चार MLA और 1 एमएलसी हैं. अध्यक्ष मुकेश सहनी आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
![मुकेश सहनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12339813_01-1.jpg)
मदन सहनी के इस्तीफे से जुड़ी गतिविधि पर नजर
बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सीएम नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा भेजा है. पेशकश करते ही विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मदन सहनी के बहाने सीएम को घेरा है. आज दिनभर इससे जुड़े राजनीतिक बयानों पर नजर बनी रहेगी.
![मदन सहनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12339813_01-6.jpg)
उत्तराखंड में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक में वर्तमान विधायकों में से ही किसी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
![पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12339813_01-8.jpg)
कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा के बाद कांग्रेस में भी हलचल है. आज कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
![बिहार में बारिश का अलर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12339813_01-3.jpg)
कई जिलों में बारिश की संभावना
बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून ( Monsoon in Bihar ) सामान्य रहा है. इस दौरान मौसम में आ रहे बदलावों पर मौसम विभाग ( Weather Department ) भी नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग केंद्र पटना ( Meteorological Department ) ने आज बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट ( Yellow Alert ) जारी किया है. साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के कई जिलो में बारिश की संभावना भी जताई है.
![बिहार में बाढ़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12339813_01-9.jpg)
बिहार में बाढ़ की स्थिति
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में नदियां अपनी सीमाएं लांघ कर गांवों तक पहुंच गई हैं. जहां भारी बारिश के कारण चार जिलों में बाढ़ आई है, जिससे 65 गांव प्रभावित हुए हैं.
![बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12339813_01-2.jpg)
बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस
बिहार में कोरोना के मामलों में भले ही कमी आ गई हो, लेकिन ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस महामारी से एक व्यक्ति की जान गई है. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 98.42 प्रतिशत हो गया है. हालांकि, ब्लैक फंगस के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. इस मामले में हर अपडेट पर हमारी नजर रहेगी.
गुजरात से गिरफ्तार सलाहुद्दीन शेख की अदालत में पेशी
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के मोहम्मद उमर गौतम के सहयोगी सलाहुद्दीन जैनुद्दीन शेख को अहमदाबाद से गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ लाया गया. इसे आज अदालत में पेश किए जाने की संभावना है.
![धर्मांतरण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12339813_01-5.jpg)
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ दायर परिवाद पर आज सुनवाई
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर की गई थी. आज उस पर सुनवाई होगी. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा हो रही वृद्धि के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ परिवाद दायर किया है.