दिल्ली दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( HAM ) के संरक्षक जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) आज नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात किया. दरअसल मांझी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) से भी मिलने का वक्त मांगा है.
![पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12316628_2.jpg)
कई जिलों में बारिश की संभावना
बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून ( Monsoon in Bihar ) सामान्य रहा है. इस दौरान मौसम में आ रहे बदलावों पर मौसम विभाग ( Weather Department ) भी नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग केंद्र पटना ( Meteorological Department ) ने आज बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट ( Yellow Alert ) जारी किया है. साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के कई जिलो में बारिश की संभावना जताई है.
![कई जिलों में बारिश की संभावना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12316628_m.jpg)
बिहार में बाढ़ की स्थिति
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में नदियां अपनी सीमाएं लांघ कर गांवों तक पहुंच गई हैं. जहां भारी बारिश के कारण चार जिलों में बाढ़ आई है, जिससे 65 गांव प्रभावित हुए हैं.
![बिहार में बाढ़ की स्थिति](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12316628_g.jpg)
बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस
बिहार में कोरोना के मामलों में भले ही कमी आ गई हो लेकिन ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस महामारी से एक व्यक्ति की जान गई है. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 98.42 प्रतिशत हो गया है. वहीं, ब्लैक फंगस के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. इस मामले में हर अपडेट पर हमारी नजर रहेगी.
![बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12316628_a.jpg)
आज मनेगा राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस
हर साल एक जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है. जिंदगी में डॉक्टर का कितना महत्व है, हम यह अच्छी तरह से जानते हैं. डॉक्टर इंसान के रूप में भगवान के समान होता है जो इंसान को उसके मर्ज से उबारता है. डॉक्टर को हिंदी में चिकित्सक, वैद्य आदि नामों से जाना जाता हैं. भारत में प्राचीन काल से ही वैद्य परंपरा रही है, जिनमें धनवन्तरि, चरक, सुश्रुत, जीवक आदि रहे हैं. धनवन्तरि को तो भगवान के रूप में पूजन किया जाता है.
IMA में डॉक्टर्स डे पर संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भारतीय चिकित्सा संघ ( Indian Medical Association, IMA ) के डॉक्टरों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा, ' कोविड-19 से जूझने में डॉक्टरों की ओर से किए गए प्रयासों पर देश को गर्व है. 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. आज दोपहर 3 बजे चिकित्सक समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करूंगा.
![IMA में डॉक्टर्स डे पर संबोधित करेंगे पीएम मोदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12316628_3.jpg)
यूपी में खुलेंगे प्राइमरी स्कूल
उत्तर प्रदेश सरकार ( UP Government ) लगभग पिछले साल से बंद प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है. यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ( UP Basic Shiksha ) द्वारा मान्यता प्राप्त 1.5 लाख से अधिक स्कूल कोरोना वायरस महामारी के चलते 30 जून तक बंद हैं, जो 01 जुलाई से दोबारा खुलने जा रहे हैं.
Realme का सब-ब्रांड Dizo भारत में नए प्रोडक्ट्स करेगा लॉन्च
Realme ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी Narzo 30 सीरीज के साथ ही Buds Q2 और 32 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. वहीं खबर आई थी कि कंपनी जल्द ही अपना एक सब-ब्रांड Dizo पेश करने वाली है. Dizo ब्रांड के तहत कई स्मार्ट डिवाइसेज बाजार में उतारे जाएंगे. वहीं अब आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है कि Realme Dizo ब्रांड 1 जुलाई को भारत में इवेंट आयोजित करने वाला है.
SBI ग्राहक के लिए आज से बदले नियम
SBI नए सर्विस चार्ज को 1 जुलाई 2021 से लागू कर रहा है. बैंक ने एटीएम से निकासी, चेकबुक, मनी ट्रांसफर और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज को बढ़ाने का निर्णय लिया है.