आज RJD की बैठक
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पांच जुलाई को 25वें साल में प्रवेश करने जा रहा है. इस अवसर पर चार एवं पांच जुलाई को स्थापना दिवस ( Foundation Day ) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में 29 जून को पटना में बैठक होगी.
जाप का लखीसराय में साइकिल मार्च
लखीसराय में नया बाजार स्थित धर्मशाला में गुरुवार को जिलाध्यक्ष भाई अनिल यादव के अध्यक्षता में जन अधिकार पार्टी की बैठक हुई. जिसमें पप्पू यादव की रिहाई, देश में डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दाम में हो रहे बढ़ोतरी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया. 29 जून को युवा परिषद द्वारा साइकिल मार्च किया जाएगा.
अभ्यर्थियों को TMBU देगा खास टिप्स
Bihar Assistant Professor Interview के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) 29 जून को ऑनलाइन फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजन करेगा. इस ऑनलाइन वर्कशॉप को सेंसीटाइजेशन वर्कशॉप ऑन फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का नाम दिया गया है. इस प्रोग्राम में अभ्यर्थियों को सफल होने के टिप्स भी दिए जाएंगे.
BPSC Recruitment 2021: AAO के पदों पर आवेदन का आज अंतिम दिन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वित्त विभाग, सरकार के तहत सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के 138 पदों पर आवेदन की 29 जून अंतिम तारीख है. आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के पास 29 जून 2021 तक एक और मौका है.
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिए मिलेगी ट्रेनिंग
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी ) को लेकर 28 से 30 जून तक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) के कम्युनिटी ऑफिसर ( सीएचओ) के लिए तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पहले चरण में 28 से 30 जून तक पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और अरवल जिला के सीएचओ को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी.
बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना
बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही हर रोज झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के कई जिलो में बारिश की संभावना है.
बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस
बिहार में कोरोना के मामलों में भले ही कमी आ गई हो लेकिन ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ब्लैक फंगस के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. इस मामले में हर अपडेट पर हमारी नजर रहेगी.
बिहार में बाढ़ की स्थिति
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां की नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में नदियां अपनी सीमाएं लांघ कर गांवों तक पहुंच गई हैं. बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं.
आज मनेगा राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
भारत के लिहाज से 29 जून का दिन काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य रोजमर्रा की जिंदगी में और योजना एवं विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है.