1. बिहार विधानसभा का बजट सत्र
आज से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. राज्यपाल फागू चौहान विधानसभा और विधान परिषद को संयुक्त रूप से सुबह 11.30 बजे संबोधित करेंगे.
![etv bharat bihar news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10684164_1-2.jpg)
2. तारकिशोर प्रसाद करेंगे आर्थिक सर्वेक्षण पेश
उप मुख्यमंत्री (वित्त मंत्री) तारकिशोर प्रसाद द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण और बजट पुस्तिका को पेश किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 पेश किया जायेगा.
![etv bharat bihar news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10684164_1-3.jpg)
3. लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई
झारखंड हाईकोर्ट में आज बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले में सुनवाई होगी. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका सूचीबद्ध किया गया है.
![etv bharat bihar news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10684164_1-4.jpg)
4. मदन सहनी करेंगे रथ रवाना
समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी नशा मुक्त भारत अभियान के प्रचार हेतु रथ को रवाना करेंगे. कार्यालय से दोपहर 2 बजे हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया जाएगा.
![etv bharat bihar news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10684164_1-5.jpg)
5. मैट्रिक परीक्षा का तीसरा दिन
मैट्रिक परीक्षा का तीसरा दिन है. बुधवार से कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य भर में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जाती है.
6. पटना फिल्मोत्सव का आखिरी दिन
आज 12वें पटना फिल्मोत्सव का आखिरी दिन है. 2 बजे महान कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की कहानी पर बनी शैलेंद्र की क्लासिक फिल्म 'तीसरी कसम' प्रदर्शित होगी.
![etv bharat bihar news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10684164_1-7.jpg)
7. खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग की प्रेस कॉफ्रेंस
सूचना भवन के संवाद कक्ष में खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग की प्रेस वार्ता आयोजित की गयी है. दोपहर 3 बजे यह संवाददाता सम्मेलन होगा.
![etv bharat bihar news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10684164_1-8.jpg)
8. 24 घंटे तक रहेगा एक जैसा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी एक जैसा ही मौसम बना रहेगा. शुष्क मौसम अगले 24 घंटे तक बने रहेंगे.
![etv bharat bihar news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10684164_1-9.jpg)
9. मुजफ्फरपुर में सेना बहाली
मुजफ्फरपुर में 28 जनवरी से 27 फरवरी तक 15 जिलों की सेना बहाली आयोजित की गई है. इसमें आज बक्सर, भोजपुर (चरपोखरी और शहर), वैशाली, सारण (छपरा और जलालपुर छोड़कर) जिले के अभ्यर्थियों की बहाली होगी. सेना मुख्यालय (बिहार और झारखंड) ने बहाली को लेकर निर्देश जारी किया है.
![etv bharat bihar news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10684164_1-10.jpg)
10. BPSC 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना जारी
बिहार लोक सेवा आयोग ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना जारी की है. मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 19 फरवरी से शुरू की जाएगी. जो उम्मीदवार, प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
![etv bharat bihar news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10684164_1-1.jpg)