1. किसानों का रेल रोको अभियान, बिहार में असर
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में आज किसानों ने ट्रेन का चक्का जाम करने का देशव्यापी एलान किया है. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
2. जाप के द्वारा रेल चक्का जाम
अखिल भारतीय संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा की ओर से किए जाने वाले रेल चक्का जाम को बिहार में जाप ने समर्थन दिया है. किसान संघर्ष मोर्चा आज सुबह 9 बजे गर्दनीबाग स्थित सचिवालय हॉल्ट के पास चक्का जाम करेगी. वहीं, जाप संरक्षक पप्पू यादव भी इस चक्का जाम में शामिल होंगे.
3. बिहार विधानमंडल का सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक
19 फरवरी से बिहार विधानमंडल का सत्र है. इसको लेकर बुधवार 17 फरवरी को विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक हुई. वहीं, आज गुरुवार को भी बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा सर्वदलीय बैठक करेंगे.
4. आज मैट्रिक परीक्षा का दूसरा दिन
पूरे प्रदेश में मैट्रिक की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी है. कड़ी सुरक्षा में इसे संपन्न कराया जा रहा है. आज परीक्षा का दूसरा दिन है. परीक्षार्थी इसके लिए तैयार हैं.
5. आरसीपी सिंह करेंगे संवाददाता सम्मेलन
जनता दल यूनाइटेड में लगातार लोजपा के नेता जुड़ रहे हैं. आज भी कई नेता पार्टी में शामिल होंगे. प्रदेश ऑफिस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह इसके बाद संवददाताओं को संबोधित करेंगे.
6. पटना में अभिनेता सुनील शेट्टी
मशहूर कलाकार और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी पटना पहुंचेंगे. वो पटना में एक जिम के उद्घाटन में शिरकत करेंगे. हरिहर चैम्बर में दोपहर 2 बजे उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है.
7. मगध महिला कॉलेज में प्रोग्राम
उद्योग को प्रोत्साहन देने पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. पटना यूनिवर्सिटी के मगध महिला कॉलेज द्वारा दो दिनों तक यह कार्यक्रम होगा. सेमिनार हॉल में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम किया जाएगा.
8. मुजफ्फरपुर में सेना बहाली
मुजफ्फरपुर में 28 जनवरी से 27 फरवरी तक 15 जिलों की सेना बहाली आयोजित की गई है. इसमें आज बक्सर, भोजपुर (चरपोखरी और शहर), वैशाली, सारण (छपरा और जलालपुर छोड़कर) जिले के अभ्यर्थियों की बहाली होगी. सेना मुख्यालय (बिहार और झारखंड) ने बहाली को लेकर निर्देश जारी किया है.
9. बिहार टीम की कोरोना रिपोर्ट
बेंगलुरु में 20 फरवरी से शुरू हो रही BCCI की विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार की टीम भी पहुंची है. 13 फरवरी की शाम को ही बिहार की टीम बेंगलुरू पहुंच गई. हालांकि 17 फरवरी को टीम का अंतिम कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. इसकी रिपोर्ट आज आ जाएगी. साथ ही टीम को अभ्यास करने की भी अनुमती दी जाएगी.
10. IPL के लिए खिलाड़ियों की नीलामी
इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन लिए आज चैन्नई में खिलाड़ियों की निलामी होगी. इसमें 292 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हालांकि अभी तय नहीं किया गया है कि इस सीजन का सभी मैच कहां खेला जाएगा. इससे पहले कोरोना महामारी के बीच आईपील सीजन 13 का आयोजन यूएई में किया गया था.