आज मोतियाबिंद महाशिविर का अश्विनी चौबे करेंगे उद्घाटन
बक्सर में केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रविवार को मोतियाबिंद महाशिविर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. महाशिविर में 25 हजार लोगों का मुफ्त ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह महाशिविर 'चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है.
वुमेन अचीवर्स अवार्ड का कार्यक्रम का आयोजन
बिहार की राजधानी पटना में 31 जनवरी को वुमेन अचीवर्स अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली 22 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.
वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन
आस्था चैरिटेबल एंड वेलफेयर सोसाइटी (SNAC, Bihar) राष्ट्रीय न्यास, दिव्यांग्जन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आयोजित वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे का क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन सुबह 11:30 बजे से सामुदायिक भवन, मजिस्ट्रेट कॉलोनी पटना में किया गया है. इस कार्यक्रम में देश भर से विशेषज्ञ, विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत समाज सेवी, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाडी सहित कई लोग भाग लेंगे.
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की कार्यसमिति की बैठक
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बिहार इकाई की ओर से 31 जनवरी 2021 को सम्मान समारोह सह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है. इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री माननीय श्री तारकिशोर प्रसाद और तमाम वैश्य विधायकगण उपस्थित रहेंगे.
बिहार दौरे पर कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास
अपने 13 दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास आज भी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कई कार्यक्रमों में वो पार्टी समर्थकों तक आलाकमान का संदेश पहुंचाएंगे.
ठंड से रेल यातायात प्रभावित
बिहार के अधिकतर जिलों में दिन में कोहरा और कहीं बादल छाये रहने के भी आशंका है. वहीं कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई यात्राएं भी प्रभावित हो सकती हैं.
मुजफ्फरपुर में सेना की बहाली
मुजफ्फरपुर में 15 जिलों के लिए सेना की बहाली आयोजित की गई है, जो आज भी जारी रहेगी. ये बहाली 28 जनवरी को शुरू हुई थी, जो 27 फरवरी तक चलेगी. इसमें मुजफ्फरपुर एआरओ के आठ जिलों के साथ-साथ दानापुर एआरओ के सात जिलों के अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे.
बिहार में ठंड का कहर जारी
बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य में कोल्ड-डे और सीवियर कोल्ड-डे रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
'प्रबुद्ध भारत' के 125वें वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को रामकृष्ण मिशन की मासिक पत्रिका 'प्रबुद्ध भारत' के 125वें वाíषकोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे. 'प्रबुद्ध भारत' पत्रिका भारत के प्राचीन आध्यामिक ज्ञान के संदेश को प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम रही है. इसका प्रकाशन चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) से शुरू किया गया था जहां से दो साल तक इसका प्रकाशन होता रहा.
देशभर में आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
भारत को पोलियोमुक्त बनाने के लिए देशभर में 31 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत होगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में अपने हाथों से कुछ बच्चों को पोलियो टीके की दो बूंदे पिलाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे. देशभर में चलने वाला यह पल्स पोलियो कार्यक्रम तीन दिन यानी 2 फरवरी तक चलेगा.