JDU का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- घोटाला और जेल प्रवास आपका वंशानुगत न्यायिक रोग
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद जदयू एमएलसी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने हमला बोला है.
किसान आंदोलनः किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर पर बैठक की
किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार घबराहट में है, वह किसानों के मुद्दे मान चुकी है और जानबूझकर लटका रही है. सरकार सोचती है कि शायद बूढ़े-बच्चे घबरा कर घर चले जाएंगे, इन्होंने हमार इतिहास नहीं पढ़ा है. हमारे पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
पुण्यतिथि: याद किए गए संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर, पटना DM ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की पुण्यतिथि पर देश भर में लोग उन्हें याद कर रहे हैं. इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. महान समाज सुधारक और विद्वान बाबासाहेब का निधन 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली स्थित उनके घर पर हुआ था.
बिहार चुनाव परिणाम पर बोले पप्पू यादव- इवेंट मैनेजमेंट के कारण कंफ्यूज हो गई बिहार की जनता
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार के एनडीए और महागठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इन दोनों गठबंधन के द्वारा बिहार में चुनाव के दौरान इवेंट मैनेजमेंट का काम किया गया, जिसके कारण बिहार की जनता कंफ्यूज हो गई. साथ ही उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा.
पटना: कोरोना वैक्सीन के कोल्ड चेन को मेंटेन करने में पशुपालन विभाग करेगा मदद
देश में कोरोना वैक्सीन के आने की जल्द ही संभावना बन रही है. ऐसे में वैक्सीन के कोल्ड चेंन को बिहार में मेंटेन कर पाना एक बड़ी चुनौती है. राजधानी पटना की बात करें, तो यहां बच्चों को लगाई जाने वाली वैक्सीन की कुल स्टोरेज क्षमता 8 लाख ही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जब कोरोना की वैक्सीन प्रदेश में आएगी तो, इसकी संख्या काफी ज्यादा होगी.
1 दिन में 20 हजार से अधिक लोगों की हुई कोरोना जांच, कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 38 हजार के पार
बिहार में अब रोजाना 20 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित के सैंपल की जांच की जा रही है. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अब आरटीपीसीआर की ओर से रोजाना जांच का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. पिछले 24 घंटे में 1 हजार से भी अधिक कोरोना सैंपल की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई.
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और प्रेम कुमार ने डॉ. आंबेडकर को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उपमुख्यमंत्री और जिला प्रशासन की ओर से अंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण में पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार भी शामिल हुए. उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब ने भारत की एक बड़ी आबादी को दलित पिछड़ा कमजोर वर्ग के लोगों को संवैधानिक संरक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
आंबेडकर को याद कर बोले पीएम- उनके विचार से हमलोगों को मिल रही ताकत
संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर पूरा कृतज्ञ राष्ट्र याद कर रहा है. डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर, 1956 को हुआ. आंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में माना जाता है.
नालन्दा में डॉक्टर की निर्मम हत्या, दो को चाकू मारकर किया घायल
एक अस्पताल में मरीज को दिखाने आए परिजनों ने डॉक्टर से हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी. मरीज के परिजनों ने चाकू मार कर डॉक्टर समेत कुल तीन लोगों को घायल कर दिया. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार का है.
पटना: 11 दिसंबर को नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक, 14 एजेंडों पर होगी चर्चा
सरकार गठन के बाद एक बार फिर से पटना नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक 11 दिसंबर को होने वाली है. इस बैठक में शहर में होने वाले विकास कार्य योजनाओं को लेकर योजना बनाई जायेगी. बैठक में 14 एजेंडों पर चर्चा होगी.