आज मनाया जाएगा खरना
आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है. आज के दिन खरना मनाया जाएगा. खरना का मतलब शुद्धिकरण होता है. दरअसल, जो व्यक्ति छठ का व्रत करता है. उसे इस पर्व के पहले दिन यानी नहाय-खाय वाले दिन पूरा दिन उपवास रखना होता है. इस दिन केवल एक ही समय भोजन किया जाता है. दूसरे दिन यानी आज खरना मनाया जाता है.
जीतनराम मांझी लेगें प्रोटेम स्पीकर की शपथ
विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले सरकार ने प्रोटेम स्पीकर के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के नाम की सिफारिश की है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी आज राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे. 23 नवंबर से शुरू हो रहे 17 वीं विधानसभा के पहले सत्र जीतन राम मांझी 242 सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.
मेवालाल चौधरी कर सकते हैं पदभार ग्रहण
बिहार सरकार के गठन के बाद मंत्रियों में विभागों का बंटवारा भी हो गया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा नये शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की हो रही है. शिक्षा मंत्री पर वीसी रहते भर्ती घोटाले का आरोप लगा था. जिसके बाद से ही विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है. नये शिक्षा मंत्री गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे पदभार ग्रहण कर सकते हैं.
रामनारायण मंडल करेंगे छठ घाटों का निरीक्षण
पूर्व राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल बाराहाट और पंजवारा के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे. साफ-सफाई के साथ-साथ कोरोना महामारी के बीच होने वाले छठ पर्व को लेकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क पहनने के लिए अपील करेंगे.
डीएम करेंगे छठ घाटों का निरीक्षण
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. राज्य के विभिन्न जिलों में छठ घाटों पर साफ-सफाई अभियान शुरू है. इसके अलावे शहर में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. वहीं आज कई जिलों के डीएम छठ घायों का निरीक्षण करेंगे.
पीएम मोदी करेंगे प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन दिवसीय प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन बेंगलुरु टेक समिट-2020 का उद्घाटन करेंगे. इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय नेक्स्ट इज नाउ है. इसके तहत कोविड-19 महामारी के बाद के विश्व में उभरती मुख्य चुनौतियां और सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रमुख प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषी तकनीकों के प्रभाव पर मुख्य रूप से चर्चा होगी.
सीएम केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. बैठक में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता को बुलाया गया है. बैठक में शामिल होने के लिए उन्हें चिट्ठी लिखी गई है.
बदरीनाथ के कपाट आज होंगे बंद
बृहस्पतिवार 19 नवंबर को अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे. चार धामों में से केवल बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद करने की ही तिथि निकाली जाती है और अन्य तीनों धामों की तिथि दिवाली के त्योहार से निर्धारित होती है.
उत्तरी अरब सागर में युद्धाभ्यास
रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण मालाबार युद्धाभ्यास का दूसरा चरण आज उत्तरी अरब सागर में शुरू किया जाएगा. यह अभ्यास 20 नवंबर तक किया जाएगा. चार दिवसीय इस अभ्यास में भारत सहित जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलियाई नेवी अपनी ताकत दिखाएंगे. इससे पहले 3 से 6 नवंबर के बीच मालाबार युद्धाभ्यास का पहला चरण बंगाल की खाड़ी में पूरा हुआ था.
लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह आज
लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह का उद्घाटन आज होगा. प्रधानमंत्री 25 नवंबर को शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में फिजिकली उपस्थित रहेंगे.