सीएम नीतीश करेंगे जनसभा को संबोधित
आज सीएम नीतीश कुमार का अमरपुर, बांका, सुल्तानगंज, तारपुर, और मोकामा में चुनावी जनसभाएं को संबोधित करेंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में विभिन्न दलों के नेता अब चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतर गए हैं.
दिल्ली में आज कांग्रेस की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज यानी बुधवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) बैठक करेगी. यह बैठक 10 जनपथ में होगी. इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा हो सकती है.
तेजस्वी यादव करेंगे नामांकन दाखिल
तेजस्वी यादव आज राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. तेजस्वी यादव वर्तमान में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. बता दें कि इस बार राजद 144 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
आरा और बेतिया में बीजेपी का चुनावी सभा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन को लेकर बेतिया जाएंगे. इसके बाद बीजेपी नेता चकिया के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही आज आरा के रमना मैदान में भी बीजेपी की ओर से जनसभा का आयोजन किया जाएगा.
भूपेन्द्र यादव का कई जिलों में चुनावी कार्यक्रम
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रभारी भूपेन्द्र यादव बाढ़ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे डुमरा मैदान सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही मधुबनी मे भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
तीसरे चरण के लिए नामांकन का दूसरा दिन आज
तीसरे चरण में हो रहे 78 विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. वहीं, आज नामंकन का दूसरा दिन है. 13 से 20 अक्टूबर तक नामांकन लिया जाएगा. 22 अक्टूबर को प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे. वहीं 23 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी कर चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा.
चुनाव आयोग की ओर से प्रेस वार्ता
कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा के लिए चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कोरोना संक्रमण के चुनाव को लेकर जानकारी दी जाएगी.
मतदाता जागरुकता अभियान
बिहार के कई जिलों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तरह मतदाताओं को चुनाव में वोट का महत्व बताया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है
मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुासर बंगाल की खाड़ी पर एक बार फिर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इस कारण उत्तर आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों, तेलंगाना, केरल और उत्तरी कर्नाटक के भीतरी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही इसके प्रभाव से दक्षिण पश्चिमी मानसून के वापस जाने में देरी होगी. साथ ही 13 अक्टूबर से बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. अगले कुछ दिनों में ठंड दस्तक दे देगी.
DC और RR के बीच खेला जाएगा 30वां मैच
अक्टूबर 14 मंगलवार को शाम 7:30 बजे दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्सके बीच 30वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना संकट की वजह से आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा रहा है.