पटना: राजधानी पटना में उद्योग विभाग के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 को लांच किया. वहीं इस दौरान उद्योग विभाग के सभी अधिकारी, बिहार के उद्यमी मौजूद रहे. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि बिहार देश का पहला राज्य बन गया है जिसने उद्योग के अलावा इथेनॉल की पॉलिसी बनाई है.
यह भी पढ़ें- कचरे वाली गाड़ी में कोरोना से बचाव के लिए बज रहा गाना
'हमारे पास बेस्ट मुख्यमंत्री और बेस्ट अधिकारियों की टीम है. जिसकी बदौलत इतने कम समय में हमने इथेनॉल की पॉलिसी तैयार की. और आज इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति को लॉन्च किया है. बिहार में पॉलिसी बनने के पहले से ही निवेशको ने हमसे संपर्क करना शुरू कर दिया था. बहुत जल्द बिहार में ईथेनॉल उत्पादन का कार्य शुरू होगा.'- शाहनवाज हुसैन ,उद्योग मंत्री, बिहार
'बिहार इथेनॉल का बनेगा हब'
साथ ही शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नए उद्योग लगने से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. जिस तरीके से कार्य चल रहा है आने वाले समय में बिहार इथेनॉल का हब बनेगा.
'सड़े हुए अनाज के लिए सिर पकड़ने की जरुरत नहीं'
होटल मौर्या में इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 को लांच करते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पानी में अनाज के भींग जाने पर अब किसानों को सिर पकड़ने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इससे इथेनॉल बनाया जा सकता है. बिहार में गन्ना, मक्का, टूटे चावल और सड़े हुए अनाज से इथनॉल का उत्पादन किया जा सकेगा. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के मुताबिक इस नीति के तहत सूबे के 38 जिलों में प्लांट लगाए जाने की योजना है.