पटना: पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए 07 एक्सप्रेस/पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन (Passenger Special Train) पुनर्बहाल करने जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में संचालित की जा रही स्पेशल ट्रेनों की कड़ी में और 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल और 01 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों (Covid-19) का पालन करना अनिवार्य होगा.
इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों के परिचालन को त्योहारी सीजन में मिली हरी झंडी, देखें डिटेल
गाड़ी संख्या- 05513/05514 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन समस्तीपुर से 30 सिंतबर से और जयनगर से 03 अक्टूबर से अगले आदेश तक किया गया जाएगा. इसके साथ ही गाड़ी संख्या- 03611/03612 पटना-सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन पटना से 01 अक्टूबर से और सासाराम से 02 अक्टूबर से अगले आदेश तक किया गया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज से इन 7 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का होने जा रहा पुनर्बहाल, देखें पूरी लिस्ट...
गाड़ी संख्या- 03625/03626 गया-बखितयारपुर-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया से 01 अक्टूबर से और बखितयारपुर से 02अक्टूबर से अगले आदेश तक किया गया जाएगा. वहीं, गाड़ी संख्या- 03621/03622 राजगीर-बखितयारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन राजगीर और बख्तियारपुर से 01 अक्टूबर से अगले आदेश तक के लिए किया जाएगा.
वहीं, गाड़ी संख्या -03623/03624 राजगीर-बखितयारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन राजगीर और बख्तियारपुर से 02 अक्टूबर से अगले आदेश तक किया गया जाएगा. इसके साथ ही गाड़ी संख्या- 03613/03614 गया-पटना-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया और पटना से 01 अक्टूबर से अगले आदेश तक किया गया जाएगा. वहीं, गाड़ी संख्या 05527/05528 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन जयनगर से 01 अक्टूबर से और पटना से 02 अक्टूबर से अगले आदेश तक किया गया जाएगा.
नोट- यात्री ट्रेन परिचालन से जुड़ी समस्त जानकारी 139 नंबर डायल कर या एनटीईएस के माध्यम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.