ETV Bharat / state

Wedding Season 2023: बिहार में शादियों के सीजन में होगी जबरदस्त कमाई, 13 लाख करोड़ रुपए के व्यापार का अनुमान

Patna News बिहार में शादियों का सीजन शुरू हो गया है. इस बार व्यापारियों को जबरदस्त कमाई होने का अनुमान है. बिहार कैट ने इस बार करीब 13 लाख करोड़ रूपये के व्यापार होने का अनुमान लगाया है. शादियों में उपयोग होने वाली सामग्री बाजार में आने शुरू हो गये हैं.

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 5:12 PM IST

शुरू हुआ शादियों का सीजन
शुरू हुआ शादियों का सीजन
शादियों के सीजन में करोड़ों की कमाई का अनुमान

पटना: खरमास खत्म होने के साथ ही 15 जनवरी से बिहार में लग्न का सीजन शुरू (Wedding Season Begins In Bihar) हो गया है. शादियों का सीजन दिसम्बर माह तक चलेगा. इस शादी के सीजन में बिहार में लगभग 8 लाख शादियों होने की संभावना है. जिसके चलते ट्रेडर्स को लगभग 13 लाख करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार होने का अनुमान है. ट्रेडर्स की संस्था कैट का अनुमान है कि केवल बिहार का कारोबार अच्छा होगा. 15 जनवरी से शुरू होकर 30 जून तक चलने वाले शादी के बड़े सीजन में बड़े व्यापार करने की कोशिश में व्यापारी जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें- दूसरों की शादियों को यादगार बनाने वालों को लगी कोरोना की नजर, पड़ गए खाने के लाले

शुरू हुआ शादियों का सीजन: बिहार कैट के अध्यक्ष अशोक सोनार ने बताया कि बिहार में लगभग 8 लाख शादियों का अनुमान है. लगन के सीजन में बैंड बाजा, सोना-चांदी से लेकर तमाम तरह की खरीदारी को लेकर व्यापारियों को आस रहता है. इस सीजन में जो लोगों की उम्मीद है, उस पर कैट के तरफ से सर्वे किया गया तो पता चला कि लगभग 13 लाख करोड़ रुपए का व्यापार होने का अनुमान है.

कोरोना के बाद व्यापारियों को कमाई की आस: देश में कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद ये पहला सीजन है, जिसमें कोरोना का प्रतिंबध पूरी तरह हटा हुआ है. ऐसे में बिहार सहित देश भर के ट्रेडर्स कोरोना से हुए व्यापार के नुकसान की भरपाई होने की उम्मीद पाले हुए हैं. पिछले दो सालों से कोविड और शादियों के बेहद कम मुहूर्त होने और सरकार द्वारा लगाए कोरोना प्रतिबंधों के चलते शादियां बहुत ही छोटे स्केल पर और कम संख्या में हुई थी.

"जनवरी से लेकर जो लग्न की शुरुआत हुई है उसमें दिसंबर माह तक बिहार में लगभग 13 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है. व्यापारियों ने शादी सीजन को ध्यान में रखते हुए पिछली बार की तुलना में इस बार अच्छी-अच्छी डिजाइनर सोने-चांदी के आभूषण के साथ-साथ सभी व्यापारी अपने कारोबार में जुट गए हैं."- अशोक सोनार, कैट अध्यक्ष, बिहार

व्यापारियों की जगी उम्मीदें: कैट के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि शादी के सीजन में घरों की मरम्मत, पेंट, फर्निशिंग, साज-सज्जा आदि का व्यापार बड़ी मात्रा में होता है. खास तौर पर साड़ी, लहंगे, चुनरी, रेडीमेड गवर्नमेंट, कपड़े, फुटवियर शादी ग्रीटिंग्स कार्ड, ड्राई फूट, मिठाई, फल और शादियों में इस्तेमाल होने वाले पूजा का सामान, फर्नीचर, किराना, गिफ्ट आइटम, डेकोरेशन आइटम्स, बिजली का उपयोग, उपहार देने वाली अनेक वस्तुओं का व्यापार बड़ी मात्रा में इस बार होने की अनुमान है.

13 लाख करोड़ के व्यापार का अनुमान: प्रत्येक शादी में सामान की खरीदारी के अलावा अनेक प्रकार के सर्विस को भी लाभ मिलता है. जिसमें टेंट डेकोरेटर फूल की सजावट करने वाले लोग क्रोकरी कैटरिंग सर्विस ट्रैवल सर्विस स्वागत करने वाले प्रोफेशनल समूह, सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, बैंड बाजा, शहनाई, आर्केस्ट्रा, डीजे, बरात के लिए घोड़े, बग्गी, लाइट वाले सहित अनेक प्रकार की सर्विस को भी बड़े पैमाने पर व्यापार मिलता है. इसके तहत बिहार 13 लाखों करोड़ रुपए का अनुमान लगाया गया है.

जनवरी से जून तक शादी के लिए 53 शुभ दिन: साल 2023 में जनवरी के महीने में 9 दिन लग्न का शुभ मुहूर्त है. फरवरी में 14 दिन है. मार्च में 6 दिन है और मई में 13 दिन है. इसके साथ ही जून में 11 दिन शादियों के शुभ मुहूर्त का दिन हैं. कुल मिलाकर 53 दिन शुभ मुहूर्त हैं. जिसमें कि शादी विवाह कर सकते हैं और शादी विवाह को लेकर के खरीदारी भी जमकर करेंगे.

शादियों के सीजन में करोड़ों की कमाई का अनुमान

पटना: खरमास खत्म होने के साथ ही 15 जनवरी से बिहार में लग्न का सीजन शुरू (Wedding Season Begins In Bihar) हो गया है. शादियों का सीजन दिसम्बर माह तक चलेगा. इस शादी के सीजन में बिहार में लगभग 8 लाख शादियों होने की संभावना है. जिसके चलते ट्रेडर्स को लगभग 13 लाख करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार होने का अनुमान है. ट्रेडर्स की संस्था कैट का अनुमान है कि केवल बिहार का कारोबार अच्छा होगा. 15 जनवरी से शुरू होकर 30 जून तक चलने वाले शादी के बड़े सीजन में बड़े व्यापार करने की कोशिश में व्यापारी जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें- दूसरों की शादियों को यादगार बनाने वालों को लगी कोरोना की नजर, पड़ गए खाने के लाले

शुरू हुआ शादियों का सीजन: बिहार कैट के अध्यक्ष अशोक सोनार ने बताया कि बिहार में लगभग 8 लाख शादियों का अनुमान है. लगन के सीजन में बैंड बाजा, सोना-चांदी से लेकर तमाम तरह की खरीदारी को लेकर व्यापारियों को आस रहता है. इस सीजन में जो लोगों की उम्मीद है, उस पर कैट के तरफ से सर्वे किया गया तो पता चला कि लगभग 13 लाख करोड़ रुपए का व्यापार होने का अनुमान है.

कोरोना के बाद व्यापारियों को कमाई की आस: देश में कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद ये पहला सीजन है, जिसमें कोरोना का प्रतिंबध पूरी तरह हटा हुआ है. ऐसे में बिहार सहित देश भर के ट्रेडर्स कोरोना से हुए व्यापार के नुकसान की भरपाई होने की उम्मीद पाले हुए हैं. पिछले दो सालों से कोविड और शादियों के बेहद कम मुहूर्त होने और सरकार द्वारा लगाए कोरोना प्रतिबंधों के चलते शादियां बहुत ही छोटे स्केल पर और कम संख्या में हुई थी.

"जनवरी से लेकर जो लग्न की शुरुआत हुई है उसमें दिसंबर माह तक बिहार में लगभग 13 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है. व्यापारियों ने शादी सीजन को ध्यान में रखते हुए पिछली बार की तुलना में इस बार अच्छी-अच्छी डिजाइनर सोने-चांदी के आभूषण के साथ-साथ सभी व्यापारी अपने कारोबार में जुट गए हैं."- अशोक सोनार, कैट अध्यक्ष, बिहार

व्यापारियों की जगी उम्मीदें: कैट के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि शादी के सीजन में घरों की मरम्मत, पेंट, फर्निशिंग, साज-सज्जा आदि का व्यापार बड़ी मात्रा में होता है. खास तौर पर साड़ी, लहंगे, चुनरी, रेडीमेड गवर्नमेंट, कपड़े, फुटवियर शादी ग्रीटिंग्स कार्ड, ड्राई फूट, मिठाई, फल और शादियों में इस्तेमाल होने वाले पूजा का सामान, फर्नीचर, किराना, गिफ्ट आइटम, डेकोरेशन आइटम्स, बिजली का उपयोग, उपहार देने वाली अनेक वस्तुओं का व्यापार बड़ी मात्रा में इस बार होने की अनुमान है.

13 लाख करोड़ के व्यापार का अनुमान: प्रत्येक शादी में सामान की खरीदारी के अलावा अनेक प्रकार के सर्विस को भी लाभ मिलता है. जिसमें टेंट डेकोरेटर फूल की सजावट करने वाले लोग क्रोकरी कैटरिंग सर्विस ट्रैवल सर्विस स्वागत करने वाले प्रोफेशनल समूह, सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, बैंड बाजा, शहनाई, आर्केस्ट्रा, डीजे, बरात के लिए घोड़े, बग्गी, लाइट वाले सहित अनेक प्रकार की सर्विस को भी बड़े पैमाने पर व्यापार मिलता है. इसके तहत बिहार 13 लाखों करोड़ रुपए का अनुमान लगाया गया है.

जनवरी से जून तक शादी के लिए 53 शुभ दिन: साल 2023 में जनवरी के महीने में 9 दिन लग्न का शुभ मुहूर्त है. फरवरी में 14 दिन है. मार्च में 6 दिन है और मई में 13 दिन है. इसके साथ ही जून में 11 दिन शादियों के शुभ मुहूर्त का दिन हैं. कुल मिलाकर 53 दिन शुभ मुहूर्त हैं. जिसमें कि शादी विवाह कर सकते हैं और शादी विवाह को लेकर के खरीदारी भी जमकर करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.