पटनाः बिहार में पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. पटना जंक्शन और राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीढ़ियों के उपयोग से रेल यात्रियों को राहत मिलेगी. खासकर बुजुर्गों और भारी सामान लेकर यात्रा करने वालों को इसका लाभ मिलेगा. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सभी रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर, लिफ्ट और फुटओवर ब्रिज का निर्माण (Escalators and lifts being installed) कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः East Central Railway: साल 2022 में RPF ने बचाई 112 लोगों की जान, ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते का सुखद परिणाम
सभी स्टेशनों को किया जा रहा ऊंचाः सभी रेलवे स्टेशनों को हाई लेवल किया जा रहा है. हर स्टेशन पर दिव्यांग का ख्याल करते हुए उतरने चढ़ने की विशेष व्यवस्था की गई है. उनके बाथरूम के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. वहीं स्टेशनों पर व्हीलचेयर का भी विशेष इंतजाम किया गया है. स्ट्रेचर की भी व्यवस्था की गई है. सीपीआरो ने बताया कि इस साल यात्रियों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी नई ट्रेन भी चलाई जा रही है. 8 ट्रेनों का परिचालन विस्तार किया गया है और 76 ट्रेनों में 114 कोचों का स्थाई संयोजन किया गया है.
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पांच लिफ्ट लगाः मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर 5 लिफ्ट और 2 एस्केलेटर लगाया गया है. 19 स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज बनाया गया है. 23 स्टेशनों को ऊंचा किया गया है. आठ प्लेटफार्म का विस्तारीकरण भी किया गया है. 122 लघु यात्री शेड का निर्माण किया गया है. 30 यात्रीशेड का निर्माण किया गया है. नौ जगह फैब्रिक टॉयलेट लगाया गया है. पूर्व मध्य रेलवे में जितने भी बड़े-बड़े रेलवे स्टेशन हैं हर जगह दृष्टिहीन लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
31 स्टेशनों पर लग रहा एस्केलेटरः सीपीआरओ ने कहा कि रेलवे ने ईसीआर में 31 स्टेशनों पर एस्केलेटर और 27 स्टेशनों पर लिफ्ट की सुविधा प्रदान की है. जबकि अन्य स्टेशनों पर 14 एस्केलेटर और 49 लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है. पटना और राजेंद्र नगर टर्मिनल के अलावा, पाटलिपुत्र जंक्शन, आरा, बक्सर, गया, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में एस्केलेटर चालू किए जा चुके हैं.
इस साल के अंत तक एस्केलेटर लगाने का काम हो जाएगा खत्मः उन्होंने कहा कि एस्केलेटर लगाने की प्रक्रिया इस साल के अंत तक प्रमुख स्टेशनों पर पूर्ण कर ली जाएगी. जहां तक लिफ्ट की बात है तो पटना जंक्शन पर 4, राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर 3, सासाराम में 3, डेहरी-ऑन-सोन में एक और मोकामा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, अनुग्रह नारायण रोड, सोनपुर, बरौनी, खगड़िया, दरभंगा, आरा, दानापुर, रक्सौल, नरकटियागंज, जयनगर, बेतिया, मधुबनी, धनबाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो ईसीआर के तहत पारसनाथ, सिंगरौली और डाल्टनगंज स्टेशन सहित 49 और लिफ्टों की स्थापना को पूरा करने का काम शुरू कर दिया गया है.
" रेलवे ने ईसीआर में 31 स्टेशनों पर एस्केलेटर और 27 स्टेशनों पर लिफ्ट की सुविधा प्रदान की है. जबकि अन्य स्टेशनों पर 14 एस्केलेटर और 49 लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है. पटना और राजेंद्र नगर टर्मिनल के अलावा, पाटलिपुत्र जंक्शन, आरा, बक्सर, गया, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में एस्केलेटर चालू किए जा चुके हैं"- वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ