पटना: अवैध शराब के कारोबारियों से संबंध रखने में संदिग्ध पाए गए वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार (Vaishali SHO Sanjay Kumar) के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में EOU की छापेमारी चल रही है. वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार के (EOU Raids On Vaishali SHO Sanjay Kumar House And Office) कार्यालय और उनके वैशाली के अभिमन्यू नगर जलालपुर स्थित आवास और पटना के रूपसपुर स्थित घर और उनके पैतृक आवास औरंगाबाद में छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामले में बाजपट्टी BDO संजीत कुमार के कई ठिकानों पर छापा, EOU की बड़ी कार्रवाई
दरअसल, शराब के अवैध कारोबार में संबंध रखने में संदिग्ध पाए जाने के बाद वैशाली थानाध्यक्ष संजय कुमार पिता महेश प्रसाद सिंह जोकि औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सूचना आर्थिक अपराध इकाई को मिली थी. जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने 26 फरवरी को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और आज उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि, थानाध्यक्ष संजय कुमार पर मामला दर्ज करने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने निगरानी न्यायालय से तलाशी अर्जी पत्र प्राप्त कर पुलिस उप अधीक्षकों के नेतृत्व में आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीमों का गठन कर आज 27 फरवरी को उनके चार ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें- EOU Raid In Bhojpur: बिहटा के तत्कालीन CO विजय कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, अवैध बालू खनन में संलिप्तता का आरोप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP