पटना: राजधानी पटना के रूपसपुर थाना प्रभारी मधुसूदन कुमार (Rupaspur SHO Madhusudan Kumar) के तीन ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान घर से 8 लाख 93 हजार रुपए नकद, दो एसबीआई, दो पीएनबी, एक केनरा बैंक में संबंधित बचत खाता का पासबुक और जीवन बीमा निगम में भारी निवेश से संबंधित कागजात बरामद हुए है. छापेमारी के दौरान थानेदार के पास से परिसंपत्तियों और अन्य व्यय के आधार पर आय से 87 लाख 84 हजार 109 रुपए अधिक संपत्ति पाई गई है, जो वैध स्रोत से लगभग 62.67 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें-रूपसपुर थाना अध्यक्ष के तीन ठिकानों पर EOU की छापेमारी
थाना प्रभारी के घर छापेमारी: छापेमारी के दौरान पता चला है कि इनकी पत्नी के नाम से रुकनपुरा आनंद विहार पटना में 5.74 डिसमिल का भूखंड है. जिसे लगभग 50 लाख रुपए में निबंधन कराया गया है. वहीं, पत्नी और मां के नाम से मटिहानी, बोधगया में 18 लाख रुपए में 2 भूखंड, मां के नाम से चौरम, दाउदनगर में 2.82 लाख रुपए में एक भूखंड, मां के नाम से शेरघाटी गया में 8 लाख रुपय में 2 भूखंड और गया में लगभग 2 लाख रुपए का एक भूखंड है. इनसब के अलावा गया में एक और भूखंड जो कि लगभग 18 लाख रुपए में खरीदा गया है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस: सभी जमीनों का दाम करीब 98 लाख 21 हजार 400 रुपए पाया गया है. वहीं, इनके निबंधन शुल्क के रूप में 8 लाख 73 हजार 415 रुपये व्यय किया गया है.और इनके द्वारा विभिन्न व्यक्तियों के खाते में करीब 20 लाख रुपए भेजा गया है. छापेमारी के दौरान आर्थिक अपराध इकाई को पता चला है कि थाना प्रभारी की पत्नी के बैंक खाते में 47 लाख 41 हजार 417 रुपए मौजूद है और इनकी अन्य चल संपत्ति 14.50 लाख रुपए मूल की पाई गई है. इस प्रकार इनकी कुल चल संपत्ति 61 लाख 91 हजार 400 रुपए की पाई गई है. आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार इस मामले में विश्लेषण कर अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP