पटना: बालू के अवैध उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार के संबंध रखने वाले निलंबित एसडीपीओ संजय कुमार के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी (EOU Raid at SDPO Sanjay Kumar Home) हुई. इस दौरान आर्थिक अपराध इकाई को कई तरह के चल और अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं. आर्थिक अपराध इकाई को इनकी पत्नी के बैंक खाते में काफी रुपए जमा पाए गए हैं. जबकि वह गृहिणी हैं और अपने पति पर आश्रित हैं.
यह भी पढ़ें- 34 लाख नकद.. 80 लाख का सोना चांदी.. अखिलेश्वर प्रसाद निकला करोड़पति रेंज अफसर
छापेमारी के दौरान एसडीपीओ संजय कुमार के घर से पत्नी के नाम पर पैतृक गांव बसंतपुर चौगाई में 7 डिसमिल व्यवसायिक जमीन खरीदी गई है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है. उसमें कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया गया है. पत्नी के नाम पर कोरान सराय बक्सर में 8 डिसमिल कृषि भूमि खरीदी गई है, जिसकी कीमत 35 हजार रुपए है. इसके दस्तावेज बरामद हुए हैं. हालांकि इनके आवास से छापेमारी के दौरान ज्वेलरी और नगद बरामद नहीं हुआ है, फिर भी आय से काफी अधिक संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं.
संजय कुमार ने अपनी पत्नी के नाम से सूर्य विहार कॉलोनी आशियाना नगर पटना में आवासीय मकान एक तल्ला करीब 28 लाख रुपए का खरीदा है. इसके ऊपर भव्य 2 फ्लोर बनवाया गया है, जिसके लिए करीब 55 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. भवन मूल्यांकन के पश्चात तय की गई राशि की काफी अधिक होने की संभावना जताई जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार इनके द्वारा कुल अर्जित चल एवं अचल संपत्ति करीब 1 करोड़ 41 लाख 55 हजार 978 रुपए है. जबकि संजय कुमार की कुल ज्ञात आए करीब 153099 लाक ₹39 पाई गई है एवं इनका कुल खर्च 91 लाख 28 हजार 370 रुपए पाया गया है.
दरअसल संजय कुमार 2005 बैच के पुलिस उपाधीक्षक हैं. कार्यकाल के दौरान औरंगाबाद, भभुआ, सीतामढ़ी, नालंदा, महाराजगंज, राजगीर, देहरी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदस्थापित रहे हैं. लोक सेवक के रूप में अपने पद का भ्रष्ट दुरुपयोग करते हुए इनके द्वारा स्वयं तथा अपने परिजन के नाम पर अकूत संपत्ति अर्जित की गई है. विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों में काफी राशि का निवेश और ट्रांजैक्शन किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को देहरी रोहतास के तत्कालीन एसडीपीओ के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.
यह भी पढ़ें- SVU की रेड से खुली काली कमाई की पोल.. रेंज अफसर अखिलेश्वर प्रसाद के घर से सोने की ईंट और कैश बरामद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP