पटना: सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. बता दें गृह विभाग का एक असिस्टेंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया कि राज्य में कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की गई. जिसमें सचिवालय और पुलिस मुख्यालय भवनों में आने वालों के प्रवेश के संबंध में निर्णय लिया गया है.
बिना इजाजत प्रवेश पर रोक
गृह विभाग ने पत्र के माध्यम से बताया कि सभी सचिवालय भवनों में बाहर से आए आगंतुकों को प्रवेश के लिए जिस पदाधिकारी से मिलना हो, उसके दूरभाष पर पूर्व से प्राप्त अनुमति से गेट पास निर्गत करने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा. अब सचिवालय समेत सरदार पटेल भवन में आगंतुक बिना इजाजत के प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सभी विभाग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई भी की जाए. बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके मद्देनजर इस तरह का निर्णय बिहार सरकार के गृह विभाग ने लिया है.