पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया है. बजट में वित्त मंत्री ने कई घोषणा भी की है. बिहार के उद्यमियों को केंद्रीय बजट से काफी उम्मीद थी. ईटीवी भारत से बातचीत में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि इस बजट को काफी अच्छा बजट कहा जाएगा.
एमएसएमई के बजट को किया गया है डबल
रामलाल खेतान ने कहा, एमएसएमई के बजट को डबल किया गया है जो उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. देश में इसी के जरिए रोजगार उपलब्ध होंगे और उद्योग जगत को काफी मदद मिलेगी. हम लोगों को बजट से काफी ज्यादा उम्मीद है. क्योंकि बिहार पिछड़ा राज्य है और उद्योग धंधे यहां पर लग नहीं रहे. फिलहाल बिहार के लिए अलग से कोई घोषणा नहीं की गई. लेकिन जल्दी आने वाले समय में जब बजट का विश्लेषण होगा, तो बिहार को कुछ खास जरूर मिलेगा.
![बीआईए में केंद्रीय बजट का विश्लेषण करते उद्यमी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-bia-on-budget-pkg-bh10042_01022021143234_0102f_01278_313.jpg)
ये भी पढ़ें- बजट 2021-22 : कृषि क्षेत्र को मिली बड़ी राहत
जितनी उम्मीद थी उतना नहीं मिला
केपीएस केसरी ने बताया कि बजट से हमें काफी ज्यादा उम्मीद थी. उतना बजट में मिला नहीं. लेकिन देखा जाए तो बजट ठीक है. क्योंकि कोई नया टैक्स इस बार नहीं लगाया गया. सीनियर सिटिजंस को इनकम टैक्स रिटर्न में छूट दी गई. कैपिटल एक्सपेंडिचर पड़ेगा, ऐसी हमें संभावना लग रही है. अगर ऐसा होगा तो निश्चित तौर पर बिहार और देश में उद्योग बेहतर स्थिति में आएगा. देश की इकोनॉमी और अर्थव्यवस्था में भी काफी सुधार होगा.
![केपीएस केसरी, उद्यमी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-bia-on-budget-pkg-bh10042_01022021143240_0102f_01278_868.jpg)