पटना: केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) के आने को लेकर सुबह से ही जदयू कार्यालय (JDU Office) में हलचल है. केंद्र में मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह पहली बार पटना (Patna) पहुंचे हैं. बिहार में उनका तीन दिनों का कार्यक्रम है. आज का मुख्य कार्यक्रम कर्पूरी सभागार में है. पार्टी कार्यालय में जदयू के नेता और कार्यकर्ता बेसब्री से आरसीपी सिंह का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पटना पहुंचकर बोले RCP सिंह- 'कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, सब अपने हैं'
जदयू कार्यालय में कार्यक्रम को देखने के लिए कई बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं. लखीसराय से पार्टी कार्यालय पहुंचे सुरेंद्र महतो का दावा है कि ललन सिंह से भी ज्यादा भीड़ आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए पटना पहुंची है. सुरेंद्र महतो ने कहा कि पूरा कुर्मी समाज उनके स्वागत में उमड़ पड़ा है.
मंत्री आरसीपी सिंह के स्वागत में सारण, जहानाबाद, नालंदा सहित पूरे बिहार भर से जदयू के कार्यकर्ता जदयु कार्यालय पहुंचे हैं और उनके आने का इंतजार कर रहे हैं. सावन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष टुनटुन सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि हमलोग अपने नेता के स्वागत में लगे हुए हैं.
गौरतलब है कि बीते दस दिनों के अंदर जदयू कार्यालय में यह दूसरा बड़ा समारोह हो रहा है. कार्यकर्ताओं में कहीं से भी उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. जदयू कार्यालय में कई स्थानों पर बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं. जिसमें आरसीपी सिंह के स्वागत की सीधी तस्वीर पार्टी के कार्यकर्ता देख रहे हैं.
आरसीपी सिंह के स्वागत में लगे पोस्टर विवाद के बाद यह भी चर्चा है कि स्वागत समारोह में आने वाली भीड़, गाड़ियों की संख्या और आयोजन को लेकर ललन सिंह के कार्यक्रम से तुलना करके भी देखा जाने लगा है. हालांकि मंत्री आरसीपी सिंह ने साफ कह दिया है कि कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा है कि सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं. हमारा लक्ष्य बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का है.