ETV Bharat / state

पटना में महिला उद्योग मेला का हुआ समापन, महिलाओं ने ETV भारत के साथ शेयर की फीडबैक

गांधी मैदान के पास स्थित ज्ञान भवन में चल रहे महिला उद्योग मेला का बुधवार को समापन हो गया. इस मौके पर मेले में आयी महिलाओं ने मेला में लगे स्टॉल के बारे में अपनी फीडबैक ईटीवी के साथ शेयर किया.

Patna
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 5:45 AM IST

पटना: राजधानी के ज्ञान भवन में चल रहे महिला उद्योग मेला का बुधवार को समापन हो गया. महिला उद्योग के इस मेला में हरियाली का संदेश देने के लिए दुकानदारों ने पेड़-पौधों का भी स्टॉल लगाया. वहीं, मेले में भागलपुरी सिल्क और लीलन में डिजाइनर कढ़ाई वाली साड़ियां भी उपलब्ध थी. इस मौके पर महिला उद्यमियों और मेले में पहुंचे ग्राहकों ने अपने विचार को ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ साझा किया.

पटना में महिला उद्योग मेला का हुआ समापन

पांच दिवसीय महिला उद्योग मेला का हुआ समापन
गांधी मैदान के पास स्थित ज्ञान भवन में चल रहे पांच दिवसीय महिला उद्योग मेला का बुधवार को आखिरी दिन था. इस मेला के आखिरी दिन महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली. मेले में पहुंची स्थानीय महिला मृणालिनी ने बताया कि उन्हें मेले में नए-नए चीज देखने को मिले और यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि वो फेस्टिवल सीजन को लेकर खरीदारी करने पहुंची हैं. इस बार के उद्योग मेले में हरियाली को लेकर भी स्टॉल लगे हैं. जिसमें छोटे-छोटे गमलों में लगे पौधे लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. इससे लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाएगा. मेले में साड़ी स्टॉल के दुकानदार शोभा सिन्हा ने बताया कि मेले की शुरुआत में लोगों का रुझान सही नहीं मिला. लेकिन धीरे-धीरे मेले में लोगों की भीड़ पहुंची. लोगों ने इस फेस्टिवल सीजन में सिल्क और लीलन में कढ़ाई के कपड़ों को काफी पसंद किए और खरीददारी भी की.

Patna
ईटीवी से बात करती महिला दर्शक

'उम्मीद से ज्यादा की हुई खरीददारी'
महिला उद्यमियों ने बताया कि इस मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने स्टॉल पर उपलब्ध सामान के प्रति अपनी रूचि दिखाई. उन्होंने ने कहा कि हैंडमेड ज्वेलरी के प्रति लड़कियों की दीवानगी देखने को मिली. वहीं, हैंड मेड ज्वेलरी की खरीददारी युवतियों ने उम्मीद से ज्यादा की.

Patna
पर्यावरण संरक्षण का भी दिया गया संदेश

पटना: राजधानी के ज्ञान भवन में चल रहे महिला उद्योग मेला का बुधवार को समापन हो गया. महिला उद्योग के इस मेला में हरियाली का संदेश देने के लिए दुकानदारों ने पेड़-पौधों का भी स्टॉल लगाया. वहीं, मेले में भागलपुरी सिल्क और लीलन में डिजाइनर कढ़ाई वाली साड़ियां भी उपलब्ध थी. इस मौके पर महिला उद्यमियों और मेले में पहुंचे ग्राहकों ने अपने विचार को ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ साझा किया.

पटना में महिला उद्योग मेला का हुआ समापन

पांच दिवसीय महिला उद्योग मेला का हुआ समापन
गांधी मैदान के पास स्थित ज्ञान भवन में चल रहे पांच दिवसीय महिला उद्योग मेला का बुधवार को आखिरी दिन था. इस मेला के आखिरी दिन महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली. मेले में पहुंची स्थानीय महिला मृणालिनी ने बताया कि उन्हें मेले में नए-नए चीज देखने को मिले और यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि वो फेस्टिवल सीजन को लेकर खरीदारी करने पहुंची हैं. इस बार के उद्योग मेले में हरियाली को लेकर भी स्टॉल लगे हैं. जिसमें छोटे-छोटे गमलों में लगे पौधे लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. इससे लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाएगा. मेले में साड़ी स्टॉल के दुकानदार शोभा सिन्हा ने बताया कि मेले की शुरुआत में लोगों का रुझान सही नहीं मिला. लेकिन धीरे-धीरे मेले में लोगों की भीड़ पहुंची. लोगों ने इस फेस्टिवल सीजन में सिल्क और लीलन में कढ़ाई के कपड़ों को काफी पसंद किए और खरीददारी भी की.

Patna
ईटीवी से बात करती महिला दर्शक

'उम्मीद से ज्यादा की हुई खरीददारी'
महिला उद्यमियों ने बताया कि इस मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने स्टॉल पर उपलब्ध सामान के प्रति अपनी रूचि दिखाई. उन्होंने ने कहा कि हैंडमेड ज्वेलरी के प्रति लड़कियों की दीवानगी देखने को मिली. वहीं, हैंड मेड ज्वेलरी की खरीददारी युवतियों ने उम्मीद से ज्यादा की.

Patna
पर्यावरण संरक्षण का भी दिया गया संदेश
Intro:ज्ञान भवन में चल रहे बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सहयोग से महिला उद्योग मेला का आज समापन हुआ और इस मौके पर महिला उद्यमियों और मेले में पहुंचे ग्राहकों से महिला उद्योग मेला कैसा रहा इस बार इस बात की जानकारी ली ईटीवी संवाददाता ने


Body:ज्ञान भवन में चल रहे पांच दिवसीय महिला उद्योग मेला का आज आखिरी दिन रहा और आखरी दिन महिलाओं की खूब भीड़ देखने को मिली. मेले में पहुंची मृणालिनी ने बताया कि उन्हें मेले में नए-नए चीज देखने को मिले और यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि वह फेस्टिवल सीजन को लेकर खरीदारी करने पहुंची हैं. इस पर उद्योग मेले में हरियाली को लेकर भी स्टॉल लगे हैं जिसमें छोटे छोटे गमलों में पौधे लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. मृणालिनी ने बताया कि हरियाली के कुछ स्टॉल देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा इससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जाएगा. मेले में पहुंची जोली को भी मेला बहुत अच्छा लगा और उन्होंने फेस्टिवल सीजन को लेकर खरीददारी भी की.
इस बार महिला उद्योग मेले में बच्चों के खिलौनों से लेकर खाने-पीने के सामानों तक के स्टॉल देखने को मिले.


Conclusion:महिला उद्योग मेला में हरियाली का संदेश देते हुए पेड़ पौधों की स्टॉल लगाई स्वास्ति उपाध्याय ने बताया कि इस बार लोग हरियाली को लेकर ज्यादा जागरूक हैं और छोटे-छोटे गमले में पौधे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी पौधे लोग अपनी टेबल पर भी सजा सकते हैं और अपने घर की बालकनी में टांग सकते हैं इसलिए लोग छोटे गमले के पौधे को खरीद रहे हैं.
वहीं भागलपुरी सिल्क और लीलन में डिजाइनर कढ़ाई के कलेक्शन का स्टॉल लगाई शोभा सिन्हा ने बताया कि शुरुआत में लोगों का रुझान सही नहीं मिला लेकिन धीरे-धीरे मेले में लोगों की भीड़ पहुंची और लोगों ने फेस्टिवल सीजन को लेकर सिल्क और लीलन में कढ़ाई के कपड़े खूब पसंद किए हैं और खरीददारी भी की. कुल मिलाकर सभी महिला उद्यमियों का कहना यही था कि लोग अच्छी संख्या में मेले में पहुंचे और उन्होंने सामानों को पसंद भी किया लेकिन खरीदारी कम हुई. कुछ उद्यमियों ने कहा कि इस बार अच्छी सेल हुई लेकिन कुछ नहीं कहा कि खरीदारी कम हुई. महिला उद्यमी मेघा अग्रवाल ने बताया कि हैंडमेड ज्वेलरी के प्रति युवतियों की दीवानगी खूब देखने को मिली और जमकर खरीदारी हुई. हैंड मेड ज्वेलरी की खरीदारी युवतियों ने उनकी उम्मीद से ज्यादा की.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.