पटना: राजधानी के ज्ञान भवन में चल रहे महिला उद्योग मेला का बुधवार को समापन हो गया. महिला उद्योग के इस मेला में हरियाली का संदेश देने के लिए दुकानदारों ने पेड़-पौधों का भी स्टॉल लगाया. वहीं, मेले में भागलपुरी सिल्क और लीलन में डिजाइनर कढ़ाई वाली साड़ियां भी उपलब्ध थी. इस मौके पर महिला उद्यमियों और मेले में पहुंचे ग्राहकों ने अपने विचार को ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ साझा किया.
पांच दिवसीय महिला उद्योग मेला का हुआ समापन
गांधी मैदान के पास स्थित ज्ञान भवन में चल रहे पांच दिवसीय महिला उद्योग मेला का बुधवार को आखिरी दिन था. इस मेला के आखिरी दिन महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली. मेले में पहुंची स्थानीय महिला मृणालिनी ने बताया कि उन्हें मेले में नए-नए चीज देखने को मिले और यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि वो फेस्टिवल सीजन को लेकर खरीदारी करने पहुंची हैं. इस बार के उद्योग मेले में हरियाली को लेकर भी स्टॉल लगे हैं. जिसमें छोटे-छोटे गमलों में लगे पौधे लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. इससे लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाएगा. मेले में साड़ी स्टॉल के दुकानदार शोभा सिन्हा ने बताया कि मेले की शुरुआत में लोगों का रुझान सही नहीं मिला. लेकिन धीरे-धीरे मेले में लोगों की भीड़ पहुंची. लोगों ने इस फेस्टिवल सीजन में सिल्क और लीलन में कढ़ाई के कपड़ों को काफी पसंद किए और खरीददारी भी की.
'उम्मीद से ज्यादा की हुई खरीददारी'
महिला उद्यमियों ने बताया कि इस मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने स्टॉल पर उपलब्ध सामान के प्रति अपनी रूचि दिखाई. उन्होंने ने कहा कि हैंडमेड ज्वेलरी के प्रति लड़कियों की दीवानगी देखने को मिली. वहीं, हैंड मेड ज्वेलरी की खरीददारी युवतियों ने उम्मीद से ज्यादा की.