पटना: बिहार में शराबबंदी के बावजूद इसका अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में शनिवार को एक बार फिर शराब माफियाओं का प्रभाव देखने को मिला. पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक रेलवे गुमटी पर ट्रेन से शराब उतार रहे शराब माफियाओं और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. इसमें एक शराब माफिया और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
वहीं शराब कारोबारी को बचाने के लिए उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया. दरअसल जक्कनपुर थानेदार को गुप्त सूचना मिली कि आर ब्लॉक रेलवे गुमटी पर सुबह आने वाली रेल से शराब माफिया शराब की खेप उतार रहे हैं. इसके बाद थानेदार ने पुलिस की एक टीम को मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस टीम को देखकर शराब माफिया भागने लगे. हालांकि पुलिस ने एक शराब कारोबारी को पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी के परिजनों और स्थानीय आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
पुलिस और शराब माफिया के बीच गोलीबारी
वहीं पथराव कर रही स्थानीय भीड़ से बचने के लिए पुलिस ने मौके पर कई राउंड हवाई फायरिंग की. इसके बाद पथराव कर रहे भीड़ ने भी पुलिस पर कई राउंड फायरिंग झोंक दिया. गोलीबारी में एक दरोगा के पैर में गोली लग गई. जिससे वह घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में घायल दरोगा को पटना के पीएमसीएच में भर्ती करवाया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
'अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे पुलिस'
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक शराब व्यवसाई को भी गोली लगी है. जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में जारी है. वहीं शराब व्यवसाई के भाई ने अपने भाई को निर्दोष बताते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को जल्द ही अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है. उसने खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि जिस पुलिसकर्मी ने उसके भाई पर गोली चलाई है. जल्द ही वह भी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे.