ETV Bharat / state

बिहार के छात्र को इमरान हाशमी ने दिया जवाब, बोले- कसम खाता हूं, तुम मेरे नहीं हो

सोशल मीडिया पर बिहार के मुजफ्फरपुर के बीए सेकेंड ईयर के एक स्टूडेंट ने एडमिट कार्ड जोरों से वायरल हो रहा है. इसमें छात्र के पिता का नाम इमरान हाशमी और मां का नाम सनी लियोनी लिखा हुआ है.

इमरान हाशमी
इमरान हाशमी
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:55 PM IST

पटना : बिहार की शिक्षा व्यवस्था हमेशा सुर्खियों में रहती है. वहीं, छात्र भी इसे सुर्खियों में लाने के लिए पीछे नहीं हटते. ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है. जहां छात्र के एडमिट कार्ड में माता-पिता की नाम की जगह बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और सनी लियोनी का नाम अंकित है. इसको लेकर विपक्ष ने तो सरकार पर निशाना साधा ही है. साथ ही साथ एक्टर को भी सफाई देनी पड़ रही है.

छात्र का एडमिट कार्ड जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस मामले ने तूल पकड़ लिया. लिहाजा, इमरान हाशमी ने एक खबर का लिंक साझा करते हुए ट्वीट किया, 'मैं कसम खाता हूं कि तुम मेरे नहीं हो.' इस बाबत उन्हें कई प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं.

इमरान हाशमी ने किया ट्वीट
इमरान हाशमी ने किया ट्वीट

आरजेडी ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेडी ने एडमिट कार्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'एक्ट्रेस सनी लियोनी को इंजीनियरिंग में टॉप कराने के बाद बिहार की कुख्यात सुशासनी शिक्षा प्रणाली से अब बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और सनी ल‍ियोनी का एक कथित पुत्र एक कॉलेज में पढ़ कर परीक्षा भी दे रहा है. BJP-JDU ने भ्रष्टाचारियों को शिक्षामंत्री बना शिक्षा को बर्बाद कर दिया है.'

  • एक्ट्रेस @SunnyLeone को engineering में टॉप कराने के बाद बिहार की कुख्यात सुशासनी शिक्षा प्रणाली से अब बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और सनी ल‍ियोनी का एक कथित पुत्र एक कॉलेज में पढ़ कर परीक्षा भी दे रहा है।

    BJP-JDU ने भ्रष्टाचारियों को शिक्षामंत्री बना शिक्षा को बर्बाद कर दिया है। pic.twitter.com/yov5yXuJw7

    — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है पूरा मामला
मामला मुजफ्फरपुर के बाबा साहेबभीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय का है. कहा जा रहा है कि स्‍नातक पार्ट-2 के एक छात्र ने उक्त शरारत की है. पार्ट-टू की परीक्षा के ल‍िए भरे जा रहे फॉर्म में उसने अपने प‍िता के नाम वाले कॉलम में एक्‍टर इमरान हाशमी का नाम ल‍िखा और माता के नाम वाले कॉलम में सनी ल‍ियोनी ल‍िखा दिया. साथ हीं छात्र ने अपने पता के जगह पर चतुर्भुज ल‍िख द‍िया. जो शहर का रेडलाइट एरिया माना जाता है.

पटना : बिहार की शिक्षा व्यवस्था हमेशा सुर्खियों में रहती है. वहीं, छात्र भी इसे सुर्खियों में लाने के लिए पीछे नहीं हटते. ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है. जहां छात्र के एडमिट कार्ड में माता-पिता की नाम की जगह बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और सनी लियोनी का नाम अंकित है. इसको लेकर विपक्ष ने तो सरकार पर निशाना साधा ही है. साथ ही साथ एक्टर को भी सफाई देनी पड़ रही है.

छात्र का एडमिट कार्ड जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस मामले ने तूल पकड़ लिया. लिहाजा, इमरान हाशमी ने एक खबर का लिंक साझा करते हुए ट्वीट किया, 'मैं कसम खाता हूं कि तुम मेरे नहीं हो.' इस बाबत उन्हें कई प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं.

इमरान हाशमी ने किया ट्वीट
इमरान हाशमी ने किया ट्वीट

आरजेडी ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेडी ने एडमिट कार्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'एक्ट्रेस सनी लियोनी को इंजीनियरिंग में टॉप कराने के बाद बिहार की कुख्यात सुशासनी शिक्षा प्रणाली से अब बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और सनी ल‍ियोनी का एक कथित पुत्र एक कॉलेज में पढ़ कर परीक्षा भी दे रहा है. BJP-JDU ने भ्रष्टाचारियों को शिक्षामंत्री बना शिक्षा को बर्बाद कर दिया है.'

  • एक्ट्रेस @SunnyLeone को engineering में टॉप कराने के बाद बिहार की कुख्यात सुशासनी शिक्षा प्रणाली से अब बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और सनी ल‍ियोनी का एक कथित पुत्र एक कॉलेज में पढ़ कर परीक्षा भी दे रहा है।

    BJP-JDU ने भ्रष्टाचारियों को शिक्षामंत्री बना शिक्षा को बर्बाद कर दिया है। pic.twitter.com/yov5yXuJw7

    — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है पूरा मामला
मामला मुजफ्फरपुर के बाबा साहेबभीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय का है. कहा जा रहा है कि स्‍नातक पार्ट-2 के एक छात्र ने उक्त शरारत की है. पार्ट-टू की परीक्षा के ल‍िए भरे जा रहे फॉर्म में उसने अपने प‍िता के नाम वाले कॉलम में एक्‍टर इमरान हाशमी का नाम ल‍िखा और माता के नाम वाले कॉलम में सनी ल‍ियोनी ल‍िखा दिया. साथ हीं छात्र ने अपने पता के जगह पर चतुर्भुज ल‍िख द‍िया. जो शहर का रेडलाइट एरिया माना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.