ETV Bharat / state

पटना में पानी हुआ कम तो पुलिस लाइन में मिली शराब की खाली बोतलें

शराबबंदी के बाद दूसरी बार पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें मिली है. इससे पहले भी पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें बरामद की गई थी.

पटना
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 7:30 AM IST

पटनाः जिले में धीरे-धीरे जलजमाव की समस्या कम हो रही है. ऐसे में पानी के घटने से नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला पटना पुलिस लाइन का है. यहां कचरा के ढेर और बेकार पड़े वाहनों में शराब की खाली बोतलें देखने को मिली. कहीं ना कहीं यह बिहार में जारी शराबबंदी की पोल खोल रही है, जो बारिश का पानी उतरने के बाद जगजाहिर हो रही है.

पुलिस लाइन में भी जमा था पानी
राजधानी में हुई मूसलधार बारिश के बाद पटना के 80 प्रतिशत इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया था. इसी दौरान पुलिस लाइन में भी बारिश का पानी घुटनों तक भर गया था. जैसे-जैसे पुलिस लाइन से बारिश का पानी निकलना शुरू हुआ वैसे-वैसे यहां मौजूद शराब की खाली बोतलें खराब पड़े जिप्सी और कचड़े पर नजर आने लगी.

पुलिस लाइन में मिली शराब की खाली बोतलें


पहले भी मिल चुकी हैं खाली बोतले
बता दें कि शराबबंदी के बाद दूसरी बार पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें मिली है. इससे पहले भी पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें बरामद की गई थी. उस समय मामले पर सफाई देते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि शराब की बरामद की गई खाली बोतलें कहीं बाहर से पटना पुलिस लाइन में फेंकी गई थी. लेकिन इस बार की तस्वीरें साफ तौर से बयां करती है कि पुलिस लाइन में पड़ी ये शराब की खाली बोतलें कहीं बाहर से नहीं फेंकी गई हैं. यह कहा जा सकता है कि जैसे-जैसे बारिश का पानी पुलिस लाइन से कम हुआ वैसे वैसे पटना पुलिस लाइन में छुपा कर रखी गई शराब की बोतलें तैरकर पुलिस लाइन कचरा पॉइंट और वर्षों से खराब पड़ी जिप्सी के सीट पर चढ़ बैठी.

patna
कचरे में पड़ी शराब की खाली बोतल

पटनाः जिले में धीरे-धीरे जलजमाव की समस्या कम हो रही है. ऐसे में पानी के घटने से नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला पटना पुलिस लाइन का है. यहां कचरा के ढेर और बेकार पड़े वाहनों में शराब की खाली बोतलें देखने को मिली. कहीं ना कहीं यह बिहार में जारी शराबबंदी की पोल खोल रही है, जो बारिश का पानी उतरने के बाद जगजाहिर हो रही है.

पुलिस लाइन में भी जमा था पानी
राजधानी में हुई मूसलधार बारिश के बाद पटना के 80 प्रतिशत इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया था. इसी दौरान पुलिस लाइन में भी बारिश का पानी घुटनों तक भर गया था. जैसे-जैसे पुलिस लाइन से बारिश का पानी निकलना शुरू हुआ वैसे-वैसे यहां मौजूद शराब की खाली बोतलें खराब पड़े जिप्सी और कचड़े पर नजर आने लगी.

पुलिस लाइन में मिली शराब की खाली बोतलें


पहले भी मिल चुकी हैं खाली बोतले
बता दें कि शराबबंदी के बाद दूसरी बार पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें मिली है. इससे पहले भी पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें बरामद की गई थी. उस समय मामले पर सफाई देते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि शराब की बरामद की गई खाली बोतलें कहीं बाहर से पटना पुलिस लाइन में फेंकी गई थी. लेकिन इस बार की तस्वीरें साफ तौर से बयां करती है कि पुलिस लाइन में पड़ी ये शराब की खाली बोतलें कहीं बाहर से नहीं फेंकी गई हैं. यह कहा जा सकता है कि जैसे-जैसे बारिश का पानी पुलिस लाइन से कम हुआ वैसे वैसे पटना पुलिस लाइन में छुपा कर रखी गई शराब की बोतलें तैरकर पुलिस लाइन कचरा पॉइंट और वर्षों से खराब पड़ी जिप्सी के सीट पर चढ़ बैठी.

patna
कचरे में पड़ी शराब की खाली बोतल
Intro:राजधानी पटना में धीरे धीरे बारिश का पानी उतर रहा है और जैसे-जैसे बारिश का पानी कम हो रहा है वैसे वैसे एक नई तस्वीर हर दिन सामने आ रही है और इसी कड़ी में पटना पुलिस लाइन में जमा बारिश का पानी जैसे ही निकला पुलिस लाइन की मानो तस्वीर बदली बदली सी दिख रही फिलहाल पटना पुलिस लाइन का नजारा यह है कि हर और खाली शराब की बोतलें नजर आ रही है दरअसल बारिश का पानी पटना पुलिस लाइन में भी घुस गया था और जैसे-जैसे पुलिस लाइन से बारिश का पानी कम हो रहा है वैसे वैसे पुलिस लाइन के चारों ओर कहीं कचरे पर तो कहीं खराब पड़े जिप्सी के सीट पर तो कही सीट के नीचे खाली शराब की बोतलें नजर आ रही हैं.... कहीं ना कहीं यह बिहार में जारी शराबबंदी की पोल खोलती तस्वीरें हैं जो बारिश पानी उतरने के बाद जगजाहिर हुई है....Body:दरअसल राजधानी में हुई मूसलधार बारिश के बाद पटना के 80 प्रतिशत इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया था और इसी दौरान पटना पुलिस लाइन में भी बारिश का पानी घुटनों तक भर गया था और जैसे-जैसे पटना पुलिस लाइन से बारिश का पानी निकलना शुरू हुआ वैसे-वैसे पटना पुलिस लाइन में मौजूद शराब की खाली बोतलें खराब पड़े जिप्सी और कचड़े पर नजर आने लगी...Conclusion:कहीं ना कहीं यह तस्वीरें यह जरूर साबित करती है कि पिछली बार की तरह इसी पटना पुलिस लाइन में मिली शराब की बोतलों पर उठे थे तब इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों को जवाब देते नहीं बन रहा था और इस मामले पर जांच तक बैठा दी गई थी....

आपको बताते चलें कि शराबबंदी के बाद दूसरी बार पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें मिली है इससे पहले भी पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें बरामद की गई थी और उस समय इस मामले पर सफाई देते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया था की शराब की बरामद की गई खाली बोतलें कहीं बाहर से पटना पुलिस लाइन में फेंकी गई थी पर इस बार की तस्वीरें साफ तौर से बयां करती है की पुलिस लाइन में पड़ी ये शराब की खाली बोतलें कहीं बाहर से फेंकी नहीं गई अंदेशा ये लगाया जा सकता है कि जैसे-जैसे बारिश का पानी पुलिस लाइन से कम हुआ वैसे वैसे पटना पुलिस लाइन में छुपा कर रखी गई शराब की बोतलें तैरकर पुलिस लाइन के कचड़ा पॉइंट और वर्षों से खराब पड़ी जिप्सी के सीट पर चढ़ बैठी ....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.