पटना: प्रशासन विधि-व्यवस्था के और सुदृढ़ीकरण पर अधिक बल दे रहा है. इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त पटना एवं आईजी पटना ने डीएम, एसएसपी, एसपी यातायात, सभी नगर पुलिस अधीक्षक, अपर नगर आयुक्त सहित कई अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों से किया विचार- विमर्श के साथ ही आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक भी लिये.
प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं आईजी पटना श्री संजय सिंह ने बैठक में विधि व्यवस्था को और मजबूत बनाने और के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. बेहतर पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग के लिए सुझाव भी मांगा गया. उन्होंने अधिकारियों को थाना प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा.
इसे भी पढ़ें: HAM की नाराजगी पर बोले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद- मांझी हमारे अभिभावक, मिलकर मना लेंगे
साइबर फ्रॉड के मामलों के लिए स्पेशल टीम
अपराधी अब नये-नये तरीकों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. साइबर आपराध की घटनाओं में बेतहासा बढ़ोतरी हो रही है. अपराध की बदलती प्रकृति तथा अपराध में तकनीक के प्रयोग को देखते हुए वर्तमान साइबर सेल को और मजबूत करने का सुझाव दिया गया. इससे पुलिस को अनुसंधान करने में काफी हद तक सहूलियत होगी तथा अपराध पर अंकुश लग सकेगा.
इसे भी पढ़ें: महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए होली मेले का आयोजन, रेणु देवी ने किया उद्घाटन
पेट्रोलिंग वाहन की तैनाती व सीसीटीवी
इसके साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करने हेतु वाहन की पेट्रोलिंग व्यवस्था करने, सीसीटीवी लगाने करने, मॉल/अपार्टमेंट आदि में पार्किंग की व्यवस्था करने को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि मॉल एवं अपार्टमेंट में पार्किंग की व्यवस्था आवश्यक है ताकि वाहन चोरी की घटनाओं को रोका जा सके.
डायल 100 की व्यवस्था
बैठक कहा गया कि जनता की समस्या, शिकायत, समाधान तथा पुलिस प्रशासन से समन्वय हेतु डायल 100 की लगातार मॉनिटरिंग की जाए. बैठक में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक यातायात डी. अमरकेश, सभी नगर पुलिस अधीक्षक, अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी, 555 लीटर चुलाई शराब जब्त
शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की बरामदगी लगातार हो रही है. जिलाधिकारी के निर्देश पर आज तड़के से ही उत्पाद विभाग की छापेमारी शुरू हो गयी. यह अभियान आशियाना मुसहरी, नहर पर, रामजी चक मुसहरी तथा पटना सिटी क्षेत्र में मीना बाजार गायघाट नाहर गंगा प्रदूषण एवं नया टोला कुम्हरार में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी में अवैध चुलाई शराब 555 लीटर जप्त किए गए तथा किण्वित जावा महुआ /अर्धनिर्मित शराब कुल 6675 लीटर घटनास्थल पर ही विनष्ट किया गया.
आशियाना मोड़ के मुसहरी में की गई छापेमारी मैं शौचालय के सामने सड़क किनारे जमीन के अंदर दबाकर रखे गए किण्वित जावा महुआ के डिब्बों को जेसीबी मशीन के मदद से निकाला गया और विनष्ट किया गया. साथ ही दीघा नहर पर छापेमारी में 2 झोपड़ियों में चुलाई की जलती भठियों को तोड़ा गया और इन झोपड़ियों को भी ध्वस्त किया गया. रामजी चक मुसहरी में पानी लगे जमीन से किण्वित जावा महुआ के डिब्बों को निकालकर विनष्ट किया गया.
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध के पर्यवेक्षण में निरीक्षक मध्य निषेध शैलेंद्र कुमार, दीपक कुमार एवं अवर निरीक्षक मध्य निषेध भारती मनीषा कुमारी, पुष्पा कुमारी और सहायक अवर निरीक्षक नागो लकड़ा मोहम्मद रहमत जमां आदि शामिल थे.
इसी प्रकार पटना सिटी क्षेत्र के मीना बाजार गायघाट नहर पर गंगा प्रदूषण तथा नया टोला कुम्हरार में भी छापेमारी और विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई. इस छापेमारी टीम में निरीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा अवर निरीक्षक परशुराम प्रसाद यादव सुश्री प्रीति कुमारी प्रिया कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.