पटना: मौर्य कालीन के महान शासक सम्राट अशोक की जयंती (Emperor Ashoka birth anniversary) आगामी 8 अप्रैल को मनाई जाएगी. समारोह का आयोजन गांधी मैदान के बापू सभागार में किया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को गुलजार बाग के कुशवाहा पंचायत सभा में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayti Raj Minister Samrat Choudhary) शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: सम्राट अशोक को लेकर BJP-JDU के बीच 'शक्ति प्रदर्शन', लव-कुश वोट बैंक पर दोनों की नजर
कुशवाहा समाज को एकजुट कराने का प्रयास: पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा सम्राट अशोक की जयंती को लेकर पूरे बिहार में जनसंपर्क किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से कुशवाहा समाज को एकजुट किया जाएगा. हम पूरे बिहार में कुशवाहा को एकजुट कर एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे है. उन्होंने कहा कि इससे पहले बीजेपी पार्टी ने सम्राट अशोक के नाम पर डाक टिकट जारी किया है. सम्राट अशोक हिन्दू के अंतिम शासक के रूप में रहे. उनकी कृति देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहुंची है.
लोगों से जंयती में शामिल होने की अपील: बैठक के दौरान मंत्री सम्राट चौधरी ने लोगों से जंयती में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में समाज के लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है. मौर्य सम्राट अशोक हम लोगों के पूर्वज है. ऐसे में ये हमलोगों का दायित्व है कि उनके जंयती कार्यक्रम को सफल बनाए. सम्राट अशोक ने ही अखण्ड भारत के संकल्प को साकार करते हुए महानतम साम्राज्य की स्थापना की थी. बैठक में कुशवाहा समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें:सम्राट अशोक की जयंती पर BJP करेगी भव्य आयोजन, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP