पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम आपात नंबर सेवा 112 की शुरुआत (Emergency number service 112 started) करेंगे. सीएम आवास एक अन्ने मार्ग में 11:30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. साथ ही 112 सेवा तहत एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर लगी मुहर, 953 करोड़ से बदलेगी शहर की सूरत
मुख्यमंत्री 400 इमरजेंसी रिस्पांस वाहनों का नागरिकों की सेवा में समर्पित करेंगे. स्टेट ऑफ द आर्ट केंद्रीय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी आज लोकार्पण करेंगे और इन सब को दक्ष महिला पुलिस कर्मियों द्वारा संचालन किया जाएगा. पुलिस अग्निशमन और एंबुलेंस सेवा के लिए एकत्रित 112 नंबर होगा. संपूर्ण सुरक्षा के लिए बिहार के प्रत्येक नागरिक आपात स्थिति में 112 डायल कर पुलिस अग्निशमन और एंबुलेंस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी, खतरे में BJP कोटे के आधे दर्जन मंत्रियों की कुर्सी!
पिछले काफी समय से इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) को शुरू करने की तैयारी हो चल रही थी और आज इसकी शुरुआत हो रही है. पहले तीनों सेवा के लिए अलग-अलग नंबर लोगों को डायल करना पड़ता था. एंबुलेंस के लिए अलग नंबर पुलिस की सेवा के लिए अलग नंबर और अग्निशमन की सेवा के लिए अलग नंबर है लेकिन अब 112 नंबर से आपातकालीन स्थिति में लोग तीनों सेवा का लाभ उठा सकेंगे और इसके लिए केंद्रीय किस्त कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार ने बिहार पहुंचकर मांगा समर्थन, CM नीतीश बोले- 'जीतेंगी द्रौपदी मुर्मू'