ETV Bharat / state

बिहार में शौचालय घोटाला: बिना निर्माण के 6 लाख का भुगतान, जांच के बाद FIR - पटना न्यूज

मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवा पंचायत में छह लाख रुपये गबन करने का मामला सामने आया है. जहां बिना शौचालय निर्माण कराये स्वच्छता ग्राही ने भुगतान कर दिया. वहीं, घोटाला सामने आने पर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

मसौढ़ी प्रखंड
मसौढ़ी प्रखंड
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:10 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवा पंचायत में शौचालय बनवाने के नाम पर घोटाला (Scam) सामने आया है. जहां शौचालय निर्माण (Toilet Construction) के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि (Incentives) को स्वच्छता ग्राही ने बिना निर्माण कराये ही भुगतान कर दिया. इस मामले में मसौढ़ी प्रखंड समन्वयक ने जांच के बाद स्वच्छता ग्राही पर 50 शौचालयों की 6 लाख की धनराशि गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें- 3 गुना लाभ की लालच में 60 हजार महिलाएं ठगी गईं, न्याय मांगने पहुंची JDU ऑफिस

मसौढ़ी प्रखंड में शौचालय निर्माण में प्रोत्साहन राशि के भुगतान में बड़ी अनियमितता सामने आयी है. भैंसवा पंचायत में स्वच्छता ग्राही गुड्डू कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई थी. उन्हें शौचालय की जियो टैग करने के लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड दिया गया था. प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर 12 हजार का भुगतान किया जाना था. लेकिन गुड्डू कुमार ने बिना निर्माण के पुराने शौचालय दिखाकर भुगतान कर दिया गया. जिसकी जांच कराकर जिला समन्वयक संजय कुमार ने उप विकास आयुक्त पटना को विस्तृत रिपोर्ट साक्ष्य को साथ सौंप दिया है. वहीं, मसौढ़ी प्रखंड के समन्वयक अभय कुमार ने स्वच्छता ग्राही गुड्डू कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला मामला: जांच कर रहे SP रैंक के 2 अधिकारियों का CBI ने किया तबादला

एफआईआर में प्रखंड समन्वयक अभय कुमार ने बताया है कि बिना शौचालय बनाये ही धनराशि का भुगतान कर दिया गया और कई जगह पुराने को नया दिखाकर पैसा की निकासी कर ली गई है. 50 शौचालयों का निर्माण दिखाकर छह लाख रुपये का गबन किया गया है.

'जिला कमेटी ने मामले की जांच की है और उप विकास आयुक्त को रिपोर्ट साक्ष्य के साथ सौंपी गयी है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है.' -अमरेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवा पंचायत में शौचालय बनवाने के नाम पर घोटाला (Scam) सामने आया है. जहां शौचालय निर्माण (Toilet Construction) के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि (Incentives) को स्वच्छता ग्राही ने बिना निर्माण कराये ही भुगतान कर दिया. इस मामले में मसौढ़ी प्रखंड समन्वयक ने जांच के बाद स्वच्छता ग्राही पर 50 शौचालयों की 6 लाख की धनराशि गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें- 3 गुना लाभ की लालच में 60 हजार महिलाएं ठगी गईं, न्याय मांगने पहुंची JDU ऑफिस

मसौढ़ी प्रखंड में शौचालय निर्माण में प्रोत्साहन राशि के भुगतान में बड़ी अनियमितता सामने आयी है. भैंसवा पंचायत में स्वच्छता ग्राही गुड्डू कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई थी. उन्हें शौचालय की जियो टैग करने के लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड दिया गया था. प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर 12 हजार का भुगतान किया जाना था. लेकिन गुड्डू कुमार ने बिना निर्माण के पुराने शौचालय दिखाकर भुगतान कर दिया गया. जिसकी जांच कराकर जिला समन्वयक संजय कुमार ने उप विकास आयुक्त पटना को विस्तृत रिपोर्ट साक्ष्य को साथ सौंप दिया है. वहीं, मसौढ़ी प्रखंड के समन्वयक अभय कुमार ने स्वच्छता ग्राही गुड्डू कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.

ये भी पढ़ें- चारा घोटाला मामला: जांच कर रहे SP रैंक के 2 अधिकारियों का CBI ने किया तबादला

एफआईआर में प्रखंड समन्वयक अभय कुमार ने बताया है कि बिना शौचालय बनाये ही धनराशि का भुगतान कर दिया गया और कई जगह पुराने को नया दिखाकर पैसा की निकासी कर ली गई है. 50 शौचालयों का निर्माण दिखाकर छह लाख रुपये का गबन किया गया है.

'जिला कमेटी ने मामले की जांच की है और उप विकास आयुक्त को रिपोर्ट साक्ष्य के साथ सौंपी गयी है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है.' -अमरेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.