पटना: राजधानी पटना के व्यस्तम बोरिंग रोड में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई. कुछ देर तक आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. देखते ही देखते आग की लपट बढ़ने लगी और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-04-ranjeet-aagpatna-9021852_17122020231815_1712f_03936_14.jpg)
आग लगने से सड़कों पर जाम जैसी स्थिति
राजधानी पटना के व्यस्तम बोरिंग रोड डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे में अचानक आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, विद्युत सेवा कुछ घंटों के लिए बाधित हो गई.
आग की वजह का नहीं चला पता
आग किस वजह से लगी इसे लेकर तो संशय की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही साफ तौर पर उजागर हुई. बिजली के खंभे दूदू कर जलते रहे और मौके पर विभागीय पदाधिकारी नहीं पहुंचे. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.