पटना: छठ पूजा के दौरान घाटों पर बिजली आपूर्ति के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर पटना इलेक्ट्रिक सप्लाई यूनिट की 92 टीमें तैनात रहेंगी. गंगा घाटों पर छठ के दौरान किसी तरह की ट्रिपिंग या शॉर्ट सर्किट न हो इसके लिए यह सजग रहेंगी. साथ ही लाइट को काटने और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पेसू ने इन्हें जिम्मेदारी दी है.
बनाये जाएंगे कंट्रोल रूम
छठ पूजा को लेकर पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान यानी (पेसू) की तरफ से बुधवार से कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. जहां संबंधित विद्युत प्रमंडल के कार्यालय अभियंता के साथ एक टीम स्टैंड मोड में तैनात रहेंगी. जिसमें 4 लाइनमैन और टेक्नीशियन मौजूद रहेंगे. छठ पर्व के दौरान केसु मुख्यालय के कंट्रोल रूम में एक टीम की तैनाती रहेगी जो राजधानी पटना सभी घाटों के बीच कोऑर्डिनेटर करते रहेगी. शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शनिवार की सुबह का अर्थ समाप्त होने तक यह टीमें लगातार गंगा घाटों पर तैनात रहेंगी. 93 टीमों में से 82 टीमों को गंगा घाट पर और 10 टीमों को तालाब घाटों पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.
पेसू ने की घाट की तैयारी शुरू
राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में प्रशासन की ओर से लोगों से लगातार घाट पर नहीं आने की अपील की जा रही है. इसके पेसू ने घाट की तैयारी शुरू कर दी है कि आने वाले कोई भी छठ व्रति र्ती को किसी तरह का कोई असुविधा नहीं हो. इसलिए हर घाट पर टीम के तैनाती रहेगी हर टीम में अधिकारी और दो लाइनमैन में तैनात रहेंगे. बीते सालों में हुए छठ के दौरान घटना के मद्देनजर घाटों पर बिजली के तार जमीन के नीचे बिछाए गए हैं. पेसू की तरफ से पेसू मुख्यालय में सुपर कंट्रोल रूम बनाया गया है. साथ ही शाहपुर घाट पीपा पुल दीघा गेट नंबर 93 राजा पुल घाट एस के मेमोरियल घाट मंगल तालाब जक्कनपुर घाट पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.