पटना : राजधानी में भी चक्रवाती तूफान यास असर दिखने लगा है. सुबह से ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है. चक्रवाती तूफान यास के कारण तेज हवाएं चल रही हैं. जिस कारण से राजधानी पटना के कई इलाकों के ट्रांसफॉर्मर में शॉट सर्किट होने की आशंका को देखते हुए बिजली काट दी गई है.
शॉर्ट सर्किट ना हो इसलिए काटी गई बिजली
पटना के गर्दनीबाग, फुलवारी शरीफ, राजीव नगर, मुसल्लहपुर हाट, बाकरगंज में घंटों से बिजली कटी हुई है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग के निर्देशानुसार तेज हवा के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली काट दी गई है. शॉर्ट सर्किट के कारण अमानवीय घटना घट सकती है. ऐसे में हवा की गति कम होने के बाद निर्बाध रूप से बिजली दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Yaas Cyclone: बिहार पहुंचा यास तूफान, कई जिलों में शुरू हुई बारिश, रहें सतर्क
चक्रवाती तूफान यास के कारण बिहार में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. बिजली विभाग ने दावा किया था कि यास चक्रवाती तूफान के आने के वाबजूद भी राजधानी पटना में विद्युत व्यवस्था सुदृढ रहेगी. लेकिन विभाग के दावे का पोल यास तूफान ने खोल दिया है और राजधानी के दर्जनों मोहल्ले में घंटों से बिजली गुल है.