पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के जनता दरबार में अलग-अलग समस्याओं को लेकर फरियादी आते है. जनता दरबार (CM Nitish Janata Darbar) में आये लोगों की समस्याओं को सुनकर सीएम संबंधित विभाग के अधिकारियों को फॉरवर्ड कर देते हैं. मीटरबंद रहने के बावजूद 1 साल में 53000 बिजली बिल आने से परेशान पटना के पुनपुन के रहने वाले योगेंद्र चौधरी सोमवार को अपनी फरियाद लेकर पहुंचे लेकिन अप्वाइंटमेंट नहीं होने से उनकी सीएम के दरबार में एंट्री नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें- रोते हुए मुख्यमंत्री से युवक बोला- CM साहब! मां ने पापा को मरवा दिया... कुछ कीजिए
बता दें कि बिजली बिल अधिक आने से परेशान योगेंद्र चौधरी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गुहार लगाने पहुंचे. थे उन्हें जब जनता दरबार में नहीं जाने दिया गया तो बाहर मीडियाकर्मयों से अपनी पीड़ा बयां की. उन्होंने बताया कि मीटर बंद होने के बाद भी हर महीने बिजली बिल आ रहा है. 1 साल में 53000 का बिजली बिल आ चुका है जबकि 3000 रुपये जमा भी कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि रीडिंग लेने वाले मीटर बंद होने पर अपने मन से कुछ भी रीडिंग डालकर बिल भेज देते हैं.
उन्होंने बताया कि बिल में सुधार करवाने के लिए कई बार बिजली विभाग का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री से पहले भी गुहार लगाए थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बिजली विभाग के अधिकारी कुर्की जब्ती की भी धमकी दे रहे हैं. इसलिए सीएम से गुहार लगाने आया हूं ताकि सुधार हो जाए लेकिन सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री के पास जाने नहीं दे रहे हैं.
'केवल दो एलईडी बल्ब जलाते हैं और एक पंखा चलाते हैं. बिजली की कम खपत होने के बावजूद मीटर रीडिंग करने वाले अपने मन से बिल लाकर देते हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ.' -योगेंद्र चौधरी, विद्युत उपभोक्ता
ये भी पढ़ें- जनता दरबार में हथियार के लाइसेंस के लिए पहुंचा फरियादी, कहा- 'सीएम से मिलने नहीं दे रहे अधिकारी'