ETV Bharat / state

निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने विधानसभा चुनाव के स्वच्छ और निष्पक्ष आयोजन के लिए दिए कई निर्देश - District Election Officer Kumar Ravi

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने चुनाव का सफल और स्वच्छ आयोजन करवाने का निर्देश दिया. इस दौरान सभी कोषांगों के नेडल पदाधिकारी ने अपने-अपने कोषांग में संचालित कार्यों और भावी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.

Election officer Kumar Ravi gave many instructions for clean and fair assembly elections
Election officer Kumar Ravi gave many instructions for clean and fair assembly elections
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:54 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को सफल, स्वच्छ और निष्पक्ष रुप से संपन्न करवाने के लिए हिंदी भवन स्थित सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने की. इस कार्यक्रम में चुनाव आयोग की ओर से जारी मार्गदर्शिका और समय-समय पर आयोग की ओर से दिए जाने वाले निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के साथ आरओ हैंडबुक का गहन अध्ययन करने पर जोर दिया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्या, समाधान और चुनौती संबंधी बारीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभ उठाएं और अनुभव का उपयोग कर विधानसभा चुनाव का सफल और स्वच्छ आयोजन करवाएं.

Election officer Kumar Ravi gave many instructions for clean and fair assembly elections
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी

सभी कोषांग से संचालित कार्य की दी गई जानकारी
इस बैठक के दौरान सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी ने अपने अपने कोषांग में संचालित कार्यों और भावी कार्यक्रमों के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी. इसी क्रम में आदर्श आचार संहिता का प्रावधान और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने, ईवीएम वीवीपैट के संचालन और जागरूकता अभियान, प्रशिक्षण कार्यक्रम, कर्मियों की आवश्यकता के साथ उपलब्धता, वाहन की आवश्यकता और उपलब्धता, पीडब्ल्यूडी वोटर मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा (assured minimum facility), मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, सेक्टर पदाधिकारी के कार्य और दायित्व, सामग्री की उपलब्धता सहित चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया.

Election officer Kumar Ravi gave many instructions for clean and fair assembly elections
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते डीएम

600 सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे सभी सेक्टर पदाधिकारी को क्षेत्रों में चुनाव कार्यों में सक्रिय और तत्पर रखें. करीब 600 सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षण प्रदान कर कार्य पर लगाया गया है. साथ ही 600 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी भी कार्य पर लगाए जाएंगे.

विधानसभावार निर्वाची पदाधिकारी की सूची-

  • 178 मोकामा, सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़
  • 179 बाढ़, कलीमुद्दीन अहमद, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बाढ़
  • 180 बख्तियारपुर, रिची पांडे, उप विकास आयुक्त, पटना
  • 181 दीघा, नितिन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर
  • 182 बांकीपुर, शशि शेखर, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सदर
  • 183 कुम्हरार, रंजीत कुमार, विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन, पटना
  • 184 पटना साहिब, मुकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी
  • 185 फतुहा, अखिलेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सिटी
  • 186 दानापुर, विनोद दुहन, अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर
  • 187 मनेर, रवि राकेश, भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर
  • 188 फुलवारी शरीफ, कपिलेश्वर मंडल, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, पटना
  • 189 मसौढ़ी, अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी
  • 190 पालीगंज, मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, पालीगंज
  • 191 विक्रम, ललित भूषण रंजन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पालीगंज
    Election officer Kumar Ravi gave many instructions for clean and fair assembly elections
    विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

मास्टर ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला और पुरूष मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया. उन्हें मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया, ईवीएम वीवीपैट के संचालन, वोटर लिस्ट, मतदान केंद्र, आदर्श आचार संहिता, सी विजील, चुनाव कार्य में संलग्न मतदानकर्मियों, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के कार्य के साथ दायित्व से अवगत कराया गया. इसके अतिरिक्त चुनाव के अन्य कई महत्वपूर्ण विषय के बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया.

कई अधिकारी रहे उपस्थित
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त, रिची पांडेय, अपर समाहर्ता(राजस्व) राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता(सामान्य) विनायक मिश्रा, अपर समाहर्ता(आपूर्ति) निर्मल कुमार और सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ सभी निर्वाची पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को सफल, स्वच्छ और निष्पक्ष रुप से संपन्न करवाने के लिए हिंदी भवन स्थित सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने की. इस कार्यक्रम में चुनाव आयोग की ओर से जारी मार्गदर्शिका और समय-समय पर आयोग की ओर से दिए जाने वाले निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के साथ आरओ हैंडबुक का गहन अध्ययन करने पर जोर दिया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्या, समाधान और चुनौती संबंधी बारीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभ उठाएं और अनुभव का उपयोग कर विधानसभा चुनाव का सफल और स्वच्छ आयोजन करवाएं.

Election officer Kumar Ravi gave many instructions for clean and fair assembly elections
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी

सभी कोषांग से संचालित कार्य की दी गई जानकारी
इस बैठक के दौरान सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी ने अपने अपने कोषांग में संचालित कार्यों और भावी कार्यक्रमों के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी. इसी क्रम में आदर्श आचार संहिता का प्रावधान और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने, ईवीएम वीवीपैट के संचालन और जागरूकता अभियान, प्रशिक्षण कार्यक्रम, कर्मियों की आवश्यकता के साथ उपलब्धता, वाहन की आवश्यकता और उपलब्धता, पीडब्ल्यूडी वोटर मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा (assured minimum facility), मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, सेक्टर पदाधिकारी के कार्य और दायित्व, सामग्री की उपलब्धता सहित चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया.

Election officer Kumar Ravi gave many instructions for clean and fair assembly elections
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते डीएम

600 सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे सभी सेक्टर पदाधिकारी को क्षेत्रों में चुनाव कार्यों में सक्रिय और तत्पर रखें. करीब 600 सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षण प्रदान कर कार्य पर लगाया गया है. साथ ही 600 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी भी कार्य पर लगाए जाएंगे.

विधानसभावार निर्वाची पदाधिकारी की सूची-

  • 178 मोकामा, सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़
  • 179 बाढ़, कलीमुद्दीन अहमद, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बाढ़
  • 180 बख्तियारपुर, रिची पांडे, उप विकास आयुक्त, पटना
  • 181 दीघा, नितिन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर
  • 182 बांकीपुर, शशि शेखर, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सदर
  • 183 कुम्हरार, रंजीत कुमार, विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन, पटना
  • 184 पटना साहिब, मुकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी
  • 185 फतुहा, अखिलेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सिटी
  • 186 दानापुर, विनोद दुहन, अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर
  • 187 मनेर, रवि राकेश, भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर
  • 188 फुलवारी शरीफ, कपिलेश्वर मंडल, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, पटना
  • 189 मसौढ़ी, अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी
  • 190 पालीगंज, मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, पालीगंज
  • 191 विक्रम, ललित भूषण रंजन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पालीगंज
    Election officer Kumar Ravi gave many instructions for clean and fair assembly elections
    विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

मास्टर ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला और पुरूष मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया. उन्हें मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया, ईवीएम वीवीपैट के संचालन, वोटर लिस्ट, मतदान केंद्र, आदर्श आचार संहिता, सी विजील, चुनाव कार्य में संलग्न मतदानकर्मियों, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के कार्य के साथ दायित्व से अवगत कराया गया. इसके अतिरिक्त चुनाव के अन्य कई महत्वपूर्ण विषय के बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया.

कई अधिकारी रहे उपस्थित
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त, रिची पांडेय, अपर समाहर्ता(राजस्व) राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता(सामान्य) विनायक मिश्रा, अपर समाहर्ता(आपूर्ति) निर्मल कुमार और सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ सभी निर्वाची पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.