ETV Bharat / state

Patna News:प्राथमिक दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति का 2 जून को होगा चुनाव, अध्यक्ष समेत सदस्य पदों के लिए 8 लोगों ने कराया नामांकन - दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति का 2 जून को होगा चुनाव

पटना के मसौढ़ी में प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का चुनाव दो जून को प्रस्तावित है. इसमें कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भी दर्ज कर लिया है. साथ ही इलाके के और भी लोग इन पदों पर उम्मीदवार बनने के लिए 26 और 27 मई को अपना नामांकन डाल सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति का दो जून को चुनाव
दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति का दो जून को चुनाव
author img

By

Published : May 26, 2023, 2:27 PM IST

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी स्थित केवटा प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड (Election In Primary Milk Production Committee ) के अध्यक्ष और सदस्यों का चुनाव होना है. इसके लिए चुनावी तैयारियों में सभी लोग लगे हुए हैं. इस चुनाव के लिए नामांकन की तिथि आज 26 और 27 मई तक निर्धारित की गई है. कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल भी कर लिया है. बताया जाता है कि नामांकन के पहले ही दिन आठ लोगों ने अपना नामांकन किया है.

ये भी पढ़ें- धुसरिया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा बोनस का वितरण

चुनाव की तैयारी जोरों पर: मसौढ़ी केवटा पीएमपीसीसी के लिए आगामी 2 जून को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है. इसके लिए सभी को पहले से ही जानकारी दी जा रही है कि 26 और 27 मई को नामांकन की जाएगी. चुनावी सरगर्मी लोगों पर इतनी तेजी से सवार हो चुकी है कि चुनावी नामांकन की तिथि के पहले ही दिन आठ लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. बताया जाता है कि अध्यक्ष पद के लिए एक और सदस्यों के पद के लिए सात लोगों ने पर्चा दाखिल किया है.

तीन महिलाओं ने किया पर्चा दाखिल: बता दें कि अध्यक्ष पद के प्रत्येक प्रत्याशियों के साथ-साथ सदस्य पद के लिए 3 महिलाओं और तीन पुरुषों ने भी पर्चा दाखिल किया है. वहीं सदस्य पद पर अतिपिछडा के लिए दो, एक पुरुष और एक महिला के साथ ही सामान्य में तीन पुरुष और 3 महिलाएं शामिल है. वहीं इस चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 46 है.
अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र सिंह के अलावा सदस्य पद के लिए भी कई लोगों ने नामांकन किया है.

राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जारी की अधिसूचना: मसौढ़ी के केवटा प्राथमिक दूध उत्पादक सहयोग समिति के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अधिसूचना जारी कर दिया है. इसके बाद अगले महीने 2 जून को चुनावी तिथि घोषित की गई है.

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी स्थित केवटा प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड (Election In Primary Milk Production Committee ) के अध्यक्ष और सदस्यों का चुनाव होना है. इसके लिए चुनावी तैयारियों में सभी लोग लगे हुए हैं. इस चुनाव के लिए नामांकन की तिथि आज 26 और 27 मई तक निर्धारित की गई है. कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल भी कर लिया है. बताया जाता है कि नामांकन के पहले ही दिन आठ लोगों ने अपना नामांकन किया है.

ये भी पढ़ें- धुसरिया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा बोनस का वितरण

चुनाव की तैयारी जोरों पर: मसौढ़ी केवटा पीएमपीसीसी के लिए आगामी 2 जून को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है. इसके लिए सभी को पहले से ही जानकारी दी जा रही है कि 26 और 27 मई को नामांकन की जाएगी. चुनावी सरगर्मी लोगों पर इतनी तेजी से सवार हो चुकी है कि चुनावी नामांकन की तिथि के पहले ही दिन आठ लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. बताया जाता है कि अध्यक्ष पद के लिए एक और सदस्यों के पद के लिए सात लोगों ने पर्चा दाखिल किया है.

तीन महिलाओं ने किया पर्चा दाखिल: बता दें कि अध्यक्ष पद के प्रत्येक प्रत्याशियों के साथ-साथ सदस्य पद के लिए 3 महिलाओं और तीन पुरुषों ने भी पर्चा दाखिल किया है. वहीं सदस्य पद पर अतिपिछडा के लिए दो, एक पुरुष और एक महिला के साथ ही सामान्य में तीन पुरुष और 3 महिलाएं शामिल है. वहीं इस चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 46 है.
अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र सिंह के अलावा सदस्य पद के लिए भी कई लोगों ने नामांकन किया है.

राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जारी की अधिसूचना: मसौढ़ी के केवटा प्राथमिक दूध उत्पादक सहयोग समिति के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अधिसूचना जारी कर दिया है. इसके बाद अगले महीने 2 जून को चुनावी तिथि घोषित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.