ETV Bharat / state

16 सितंबर को होगा पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव - Municipal Deputy Mayor

राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर के चुनाव की घोषणा कर दी है. 16 सितंबर को नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. इसके तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 8:10 PM IST

पटना: बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने (State Election Commission) पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) के चुनाव की तिथि आज घोषित कर दी. एक महीने से रिक्त पड़े डिप्टी मेयर के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. अब 16 सितंबर को मतदान होगा. 31 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव के बाद डिप्टी मेयर मीरा कुमारी का पद चला गया था. जिसके बाद से पद रिक्त था. अगस्त माह के अंत तक चुनाव संपन्न हो जाना था. मगर कुछ तकनीकी वजहों से चुनाव में देरी हुई और अब राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख मुकर्रर कर दी है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में रिंग बांध टूटने से कई गांवों में घुसा पानी, डर के साये में जी रहे हैं लोग

इस संबंध में नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने जानकारी दी कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर स्वीकृति आज मिल गई है और तारीख भी तय हो गयी है. ऐसे में नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. डिप्टी मेयर के लिए कौन-कौन उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं है. आने वाले दिनों में जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि डिप्टी मेयर के पद के लिए कौन-कौन से पार्षद अपना भाग्य आजमाइश करेंगे.

ये भी पढ़ें- मांझी ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा तो बीजेपी मंत्री ने दिखाया आइना

उन्होंने कहा कि नगर निगम में डिप्टी मेयर का पद रिक्त होने से कार्य में कोई विशेष बाधा उत्पन्न नहीं हो रही थी. नगर निगम में सभी फैसले लेने का हक स्टैंडिंग कमेटी के पास है. इसलिए डिप्टी मेयर के एक वोट का कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है. मगर उनकी ओपिनियन बहुत मायने रखती है. इस वजह से नगर निगम लगातार चाह रहा था कि जल्द से जल्द डिप्टी मेयर का खाली पद भरा जाए. चुनाव का रास्ता साफ होने के बाद सभी गुट चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया में जुट गए हैं.

पटना: बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने (State Election Commission) पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) के चुनाव की तिथि आज घोषित कर दी. एक महीने से रिक्त पड़े डिप्टी मेयर के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. अब 16 सितंबर को मतदान होगा. 31 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव के बाद डिप्टी मेयर मीरा कुमारी का पद चला गया था. जिसके बाद से पद रिक्त था. अगस्त माह के अंत तक चुनाव संपन्न हो जाना था. मगर कुछ तकनीकी वजहों से चुनाव में देरी हुई और अब राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख मुकर्रर कर दी है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में रिंग बांध टूटने से कई गांवों में घुसा पानी, डर के साये में जी रहे हैं लोग

इस संबंध में नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने जानकारी दी कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर स्वीकृति आज मिल गई है और तारीख भी तय हो गयी है. ऐसे में नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. डिप्टी मेयर के लिए कौन-कौन उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं है. आने वाले दिनों में जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि डिप्टी मेयर के पद के लिए कौन-कौन से पार्षद अपना भाग्य आजमाइश करेंगे.

ये भी पढ़ें- मांझी ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा तो बीजेपी मंत्री ने दिखाया आइना

उन्होंने कहा कि नगर निगम में डिप्टी मेयर का पद रिक्त होने से कार्य में कोई विशेष बाधा उत्पन्न नहीं हो रही थी. नगर निगम में सभी फैसले लेने का हक स्टैंडिंग कमेटी के पास है. इसलिए डिप्टी मेयर के एक वोट का कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है. मगर उनकी ओपिनियन बहुत मायने रखती है. इस वजह से नगर निगम लगातार चाह रहा था कि जल्द से जल्द डिप्टी मेयर का खाली पद भरा जाए. चुनाव का रास्ता साफ होने के बाद सभी गुट चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.